14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडिफिकेशन का है जमाना, मात्र 5 हजार रुपये में खटारा Bike भी बन जाएगी सुपरबाइक

हम आपको बेहद कम दामों में बाइक मॉडिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं, जिससे पुरानी खटारा से खटारा बाइक को नई में तब्दील किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
Bike

मॉडिफिकेशन का है जमाना, मात्र 5 हजार रुपये में खटारा Bike भी बन जाएगी सुपरबाइक

आज का जमाना मॉडिफिकेशन का है, क्योंकि जिन महंगी और सुपर बाइक्स को खरीदा नहीं जा सकता है तो उनके जैसा मॉडिफिकेशन करवाया जा सकता है। अगर आपका भी सपना है कि आपके पास कोई बेहतरीन सुपरबाइक हो और आप ज्यादा पैसे न होने की वजह से उसे खरीद नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको बेहद कम दामों में बाइक मॉडिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं। मॉडिफिकेशन वो तकनीक है, जिससे पुरानी खटारा से खटारा बाइक को नई में तब्दील किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Fortuner की छुट्टी कर देगी Honda की नई SUV, कम कीमत में मिलेंगे ये हाइटेक फीचर्स

बाइक मॉडिफिकेशन में ग्राफिक्स के साथ-साथ परफॉर्मेस बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाता है। पावर को बढ़ने के लिए फिल्टर और नए स्पार्क प्लग का इस्तेमाल किया जाता है। नए शॉकर्स और नए टायरों का इस्तेमाल किया जाता है। लुक को अलग करने के लिए एलॉय व्हील भी नए लगाए जाते हैं।

मॉडिफिकेशन का खर्च
बाइक मॉडिफिकेशन के लिए आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। ये बाइक मालिक पर डिपेंड करता है कि उसे कि प्रकार से मॉडिफिकेशन करवाना है। कई लोग बाइक का मॉडिफिकेशन इसलिए भी करवाते हैं ताकि उनकी बाइक अन्य लोगों से अलग दिख सके।

ये भी पढ़ें- सुरों की रानी सुनिधि चौहान चलाती हैं ये धाकड़ कारें, कलेक्शन देखकर उड़ जाएंगे होश

अगर आप चाहें तो अपनी स्प्लेंडर या पल्सर को हायाबूसा में तब्दील कर सकते हैं। इससे क्या होगा कि आपकी बाइक का इंजन तो पुरानी ही रहेगा, लेकिन पूरी बॉडी बदल दी जाएगी। वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि मॉडिफिकेशन के बाद बाइक का इंजन भी पावरफुल हो जाए तो इसके लिए खर्च थोड़ा ज्यादा हो जाता है।

भारत में मुंबई, गोवा, बेंगलुरू, दिल्ली और चेन्नई मॉडिफिकेशन के लिए मशहूर है। दिल्ली के करोल बाग में मॉडिफिकेशन का सारा सामान मिल जाता है। यहां पर कई डीलर हैं जो मॉडिफिकेशन का काम करते हैं। नोएडा में भी कई मॉडिफिकेशन डीलर मौजूद हैं और जो आपके हिसाब से डिजाइन करते हैं। मॉडिफिकेशन करवाते वक्त पूरी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए, क्योंकि इससे माइलेज भी कम हो जाती है। दिल्ली में अल्टीमेट बाइक, कौल्सन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, डीसी डिजाइन, सब्बो सेनी बाइक केयर, नाना मोटर्स और मैटल लियोपर्ड से मोडिफिकेशन करवा सकते हैं। राजस्थान में राजपूताना कस्टम बाइक मोडिफाई करने के लिए बहुत मशहूर हैं, यहां से आप एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक बनवा सकते हैं।