
Bike with Dual Channel ABS
Affordable bikes with dual channel ABS: आजकल बाइक्स भी कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आने लगी हैं। अब कंपनियां सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखने लगी हैं। इस समय देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए बड़ी परेशानी है, खासकर तब जब अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक स्लिप हो जाती है और दुर्घटना हो जाती है। अब ऐसे में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस बाइक अगर आपके पास हो तो दिक्कत शायद ही आपको होगी, अचानक ब्रेकिंग में ABS काफी असरदार साबित होते हैं, और अगर ड्यूल चैनल सिस्टम हो तो फिर सेफ्टी और भी बढ़ जाती है। यहां हम आपके लिए सबसे किफायती ड्यूल चैनल एबीएस वाली बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
Bajaj Pulsar Pulsar N250 (कीमत: 1.50 लाख रुपये)
बजाज ऑटो की Pulsar Pulsar N250 एक स्टाइलिश और पावरफुल बाइक है जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ भी आती है। बेहतर और असरदार ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 300mm Disc और रियर में Dual Channel ABS के साथ 230mm Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसका इंजन कफी पावरफुल है। इस बाइक में 249.07cc का इंजन लगा है जोकि 24.5 PS की पावर उर 21.5Nm का टॉर्क देता है, बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
TVS Apache RTR 200 4V (1.47 लाख रुपये)
टीवीएस की सबस स्टाइलिश बाइक के रूप में Apache RTR 200 4V ने अपनी जगह बनाई है, यह दिखने में जितना आकर्षित करती है उतना ही सेफ्टी के मामले में भी इम्प्रेस करती है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 197.75 का SI, 4 stroke, Oil cooled, Fi इंजन लगा है जोकि 20.82 PSकी पावर और 17.25 Nm का टॉर्क देता है। सेफ्टी के लिए इसमें Dual Channel ABS के अलावा 3 राइडिंग मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, क्रैश अलर्ट फंक्शन, एडजस्टेबल लीवर और एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है।
Yamaha FZ 25 (कीमत: 1.50 लाख रुपये)
यामाहा की बाइक्स हमेशा से ही यूथ को टारगेट करती रही हैं। ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Dual Channel ABS) के साथ आने वाली Yamaha FZ 25 एक अच्छी बाइक है। इस बाइक में 249cc का एयर कूल्ड एफआई इंजन दिया जाता है जिससे बाइक को 20.5 बीएचपी और 20.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरुम है।
यह भी पढ़ें: Hero Xtreme 160R 4V को सीधे टक्कर देती हैं ये बाइक्स
Published on:
20 Jun 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
