
MS Dhoni bought TVS Ronin
MS Dhoni bought TVS Ronin: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, क्रिकेट के साथ इन्हें बाइक्स से भी खूब प्यार है,और शायद इसलिये इनके गैराज में आपको एक से बढ़कर एक बाइक्स दिख जायेंगी। और अब धोनी के गैराज की शोभा बढ़ाने के लिए आ गई है TVS की हाल ही लॉन्च हुई Ronin 225 बाइक, इस बाइक में कई ऐसी खूबियां हैं जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाती हैं। सिटी राइड से लेकर लॉन्ग राइड पर यह बाइक थकने नहीं देती और ये इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की भी सुविधा मिलती है आइये जानते हैं TVS Ronin 225 की कीमत और इसकी खूबियों के बारे में...
कीमत और वेरिएंट
TVS Ronin तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके Single Tone Single Channel वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 1,49,000 रुपये है, जबकि Dual Tone Single Channel वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 1,56,500 रुपये और Triple Tone Single Channel वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 1,68,750 रुपये है।
यह भी पढ़ें : MG ला रही है 2 डोर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार
इंजन और पावर
TVS Ronin Ronin 225 में लगा है 225.9cc का इंजन जोकि 15.01 kw की पावर और 19.93 NM का टॉर्क देता है बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 120kmph है। इसमें 17 इंच के टायर्स दिए गये हैं। बाइक का इंजन दमदार है और हाइवे पर यह बेहतर प्रदर्शन करने सक्षम भी होगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स
इस नई बाइक का डिजाइन क्लासिक अंदाज में है। यह आपको रेट्रो स्टाइल में मिलेगी, इस तरह की बाइक्स में राइड क्यालिटी काफी बेहतर बनती है क्योंकि इनमें हैण्डबार और सीटिंग पोजीशन को इस तरह से सेट किया जाता है ताकि राइडर को लंबी दूरी पर कोई दिक्कत न हो। बाइक में नई LED हेडलाइट, फुली डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंटल कलस्टर के साथ TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)की खूबी मिलती है ताकि आपको मिले असरदार ब्रेकिंग बिना किसी नुकसान के। आरामदायक राइड के लिए बाइक के फ्रंट में USD फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है। यह 8-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आ सकती है। बाइक में टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, फ्लैटिश सिंगल पीस सीट, बैक में ग्रैब रेल की सुविधा मिलती है। यह बाइक सिंगल, ड्यूल और ट्रिपल टोन कलर में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : फिर वापस आ रही है Bajaj Pulsar 220F! पहली फोटो और कीमत हुई लीक
Updated on:
18 Feb 2023 03:46 pm
Published on:
18 Feb 2023 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
