बाइक

ज्यादा सेफ हुए Aprilia और Vespa स्कूटर्स, कंपनी ने लॉन्च की नई रेंज

कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम यानी सीबीएस से लैस 125 सीसी स्कूटर्स की कीमत में करीब 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

less than 1 minute read
ज्यादा सेफ हुए Aprilia और Vespa स्कूटर्स, कंपनी ने लॉन्च की नई रेंज

नई दिल्ली: 1 अप्रैल 2019 से हमारे देश में नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू होने हैं। इसके लिए दो पहिया वाहन निर्माताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत अब Piaggio ने Aprilia और Vespa स्कूटर्स की नई रेंज लॉन्च की है जो ABS और CBS से लैस है। कंपनी ने 150 cc वाले स्कूटर्स में सिंगल चैनल ABS और 125cc से कम वाले स्कूटर्स में दिया गया है। एबीएस से लैस होने के बाद 150 सीसी वाले स्कूटर्स की कीमत में 5-8 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

एबीएस और सीबीएस जोड़ने के अलावा कंपनी ने इन स्कूटर्स में कोई मैकेनिकली बदलाव नहीं किया है। बता दें कि सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से देश में 125 सीसी या उससे ज्यादा क्षमता वाले टू-व्हीलर्स में एबीएस अनिवार्य कर दिया है। ऐसा ही 125 सीसी से कम क्षमता वाले टू-व्हीलर्स के साथ है। इनमें सीबीएस होना अनिवार्य है।

कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम यानी सीबीएस से लैस 125 सीसी स्कूटर्स की कीमत में करीब 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अप्रीलिया एसआर 125 सीबीएस की कीमत 69,250 रुपये है, जबकि इसके नॉन-सीबीएस मॉडल कीमत 66,000 रुपये है। वहीं, सीबीएस से लैस 125 सीसी वाले वेस्पा स्कूटर्स की रेंज की कीमत 88,250 रुपये से 92,500 रुपये के बीच हो गई है।

Published on:
28 Dec 2018 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर