
TVS Metro Plus 110: TVS ने अपनी नई बाइक Metro Plus 110 को लॉन्च कर दिया है, कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह 86km की माइलेज देगी जोकि अपने सेगमेंट में सवसे ज्यादा है। कंपनी इस बाइक पर 2 साल की वारंटी दे रही है साथ ही 6 फ्री सर्विस भी ऑफर की जा रही है। नई Metro Plus 110 को बांग्लादेश में लॉन्च किया है और इसका डिजाइन ठीक वैसा ही है जैसा भारत में मौजूदा TVS Star City Plus का है।
जानकारी के लिए बता दें कि Metro Plus 110 की अब तक बांग्लादेश में 1.2 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है जब से इसे लॉन्च किया है। बांग्लादेश में इसकी एक्स शो रूम कीमत 1,24,900 BDT है। आइये जानते हैं इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में...
स्टाइल और फीचर्स
इस बाइक में आपको नए ड्यूल टन कलर्स मिलेंगे इसके अलावा इसके स्टाइल को आकर्षित बनाने के लिए इसमें रेड कलर शॉक एब्सोर्बेर्स लगे है। बाइक में LED हेडलैंप की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से बेहतर रोशिनी का दावा किया गया है इसके अलावा बाइक में USB चार्जिंग पॉइंट मिलता है जिसकी मदद से आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं। लुक्स के मामले में यह प्रीमियम नज़र आती है...इस बाइक में क्रोम मफलर, स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।
इंजन और पावर
TVS Metro Plus 110 में 110cc इंजन दिया गया है, जोकि 8.4 PS की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप है। इस बाइक की माइलेज 87 kmpl है। बाइक का वजन 113 kg है जिसकी मदद से बाइक को हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से चलाया जा सकता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 240mm Disc ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है ।
Published on:
09 Jan 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
