
Nexzu Roadlark Electric Bicycle
नई दिल्ली। भारत के घरेलू ई-मोबिलिटी ब्रांड नेक्सज़ू मोबिलिटी (Nexzu Mobility) ने दावा किया है कि उनकी रोडलार्क (Roadlark) ई-साइकिल 25 किमी/घंटे की गति के साथ सिंगल चार्जिंग पर 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। साथ ही इसमें पेडल असिस्ट मोड भी है। कंपनी के अनुसार यह ई-साइकिल स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए तैयार है।
कीमत: 44 हज़ार रुपये।
पावरट्रेन
रोडलार्क ई-साइकिल 2 बैट्री ऑप्शन्स, इन-फ्रेम (5.2AH) और डिटैचेबल (8.7AH) के साथ उपलब्ध है। एक BLDC 250w 36v मोटर के साथ ई-साइकिल को पावर देती है और दूसरी EABS के साथ डुअल डिस्क-ब्रेक के ज़रिए सुरक्षित सवारी सुनिश्चित करते हैं।
ले सकता है स्कूटर्स की जगह
नेक्सज़ू मोबिलिटी के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर पंकज तिवारी ने इस बारे में कहा, “हम रोमांचित हैं कि रोडलार्क ई-साइकिल क्षेत्र में एक सफल प्रोडक्ट है। यह ई-साइकिल 100 किलोमीटर की रेंज देती है। अपने शानदार फीचर्स के कारण रोडलार्क ई-साइकिल का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने को बढ़ावा देती है और हमें उम्मीद है कि आने वाले सालों में यह पेट्रोल स्कूटर और मोपेड की जगह ले सकती है।"
ऑनलाइन भी खरीद सकते है
नेक्सज़ू मोबिलिटी ने चेन्नई के मदुरै, हरियाणा के गुरुग्राम, कर्नाटक के विजयपुरा, गुजरात के अहमदाबाद, हरियाणा के बल्लभगढ़, तेलंगाना के मेडचल मलकाजगिरी और छत्तीसगढ़ जैसे शहरों में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया है। लोग अब सीधे ही कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म http://Nexzu.in से भी कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
कार्गो एडिशन भी किया लॉन्च
नेक्सज़ू मोबिलिटी ने डिलीवरी कंपनियों के लिए रोडलार्क ई-साइकिल का कार्गो एडिशन भी लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक साइकिल का उपयोग करके डिलीवरी के वैश्विक इंट्रेस्ट को अपनाने के लिए कंपनी पहले से ही बड़ी डिलीवरी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।
Published on:
01 Dec 2021 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
