नई दिल्ली। बजाज की नई Bajaj V15 की एडवांस Booking शुरू हो चुकी है। बजाज वी15 बाइक की सबसे खास बात ये है कि यह भारतीय सेना के पहले विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant की के लोहे से बनी है। नई बजाज वी15 की Price 63275 रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कंपनी 5000 रूपए की एडवांस मनी के साथ इसकी बुकिंग्स शुरू कर चुकी है।