14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युद्धपोत के लोहे से बनी Bajaj V15 की Booking शुरू, जानिए कीमत

Bajaj V15 युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के लोहे से बनी है तथा इसकी Booking शुरू हो चुकी है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 26, 2016

Bajaj V15

Bajaj V15

नई दिल्ली। बजाज की नई Bajaj V15 की एडवांस Booking शुरू हो चुकी है। बजाज वी15 बाइक की सबसे खास बात ये है कि यह भारतीय सेना के पहले विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant की के लोहे से बनी है। नई बजाज वी15 की Price 63275 रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। कंपनी 5000 रूपए की एडवांस मनी के साथ इसकी बुकिंग्स शुरू कर चुकी है।

युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के लोहे से बनी है
बजाज वी15 की सबसे खास बात ये है कि इसे बनाने में आईएनएस विक्रांत से निकले लाहे का इस्तेमाल किया गया है। विशेषतौर पर इसके फ्यूल टैंक को बनाने में इस लोहे का यूज किया गया है। हालांकि इस बाइक के अन्य पार्ट्स का निर्माण रेग्युलर मेटल से ही किया गया है।


स्क्रैंबलर बाइक वाला लुक
बजाज वी15 को स्क्रैंबलर बाइक का लुक दिया गया है। कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 से ठीक पहले प्रदर्शित किया था। इसमें छोटी बिकिनी फेयरिंग और लो फ्यूल टैंक दिया गया है जो इसे रेट्रो लुक देते हैं। बाइक के रिमूवेबल रियर काउल की वजह से बजाज वी15 एक कैफे रेसर की फीलिंग देती है। इसका कुल वजन 135.5 किलोग्राम है। इसके टैंक पर दिया गया लोगो मिलिटरी मूल को प्रदर्शित करता है और इस टैंक की खूबसूरती भी बढ़ाता है।

पावरफुल इंजन से लैस
बजाज वी15 में 149.5 सीसी ऑल-न्यू डीटीएसआई सिंगल-सिलिंडर ऑइल-कूल्ड इंजन दिय गया है जो 12पीएस की पावर और 13एनएम तक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर की है तथा 1.7 लीटर का रिजर्व है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग