
Hero का शानदार ऑफर, मात्र 666 रुपए देकर घर ले जा सकते हैं Splendor plus
नई दिल्ली : हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर प्लस ( hero splendor plus ) ने मई में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का खिताब हासिल किया है। मई में Splendor की 2,67,450 यूनिट्स बेचकर होंडा एक्टिवा को पीछे छोड़ दिया है । और अब कंपनी स्प्लेंडर प्लस ( Splendor plus ) की बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने के लिए कस्टमर्स के लिए बेहद खास ऑफर लेकर आई है जिसके बाद हर कोई इस बाइक की सवारी कर सकेगा।
ये है पूरा ऑफर-
हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो शुभारम्भ ऑफर पेश किया है जिसके तहत मात्र 666 रुपये की कम डाउनपेमेंट देकर आप नई चमचमाती स्प्लेंडर प्लस को अपने घर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं आपको एक कार्ड मिलेगा जिसे स्क्रैच करने पर आप जीत सकते है एक शानदार हेलमेट या 24 कैरेट सोने का सिक्का भी। वही बम्पर इनाम के रूप में भी आप 10 ग्राम सोने का सिक्का जीत सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने HDFC बैंक के साथ भी करार किया है।
इंजन- Splendor plus में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है जो 8.36bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, इसमें disc ब्रेक की सुविधा नहीं है।
कीमत- इस बाइक की कीमत 51000 रूपए से शुरू होती है।
( एक राष्ट्रीय अखबार में छपे विज्ञापन के आधार पर खबर लिखी गई है )
Updated on:
27 Jun 2019 11:25 am
Published on:
26 Jun 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
