18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 24000 रू में घर ले जाएं 7 लाख की ‘हार्ले डेविडसन’ बाइक, करना होगा ये काम

हार्ले डेविडसन अपनी बाइक Street 750 और Street Rod के लिए स्पेशल स्कीम लाई है। जिससे कोई भी कस्टमर बिना बजट की परवाह किये ये बाइक खरीद सकता है।

2 min read
Google source verification
street 750

मात्र 24000 रू में घर ले जाएं 7 लाख की 'हार्ले डेविडसन' बाइक,करना होगा ये काम

नई दिल्ली:हार्ले डेविडसन, नाम सुनते ही किसी भी बाइक चलाने वाले के चेहरे पर चमक आ जाती है। फिर भी कई लोगों का हार्ले डेविडसन बाइक चलाने का सपना अब तक अधूरा है। अगर आप अभी तक अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाए हैं तो अब देर न करें क्योंकि लाखों कि ये बाइक सिर्फ 24 हजार रू में आपके घर आ सकती है।

इस छोटे से गैजेट को लगाने के बाद नहीं पड़ेगी कार में ac की जरूरत, कीमत महज 322 रू

ये है ऑफर-

दरअसल हार्ले डेविडसन अपनी बाइक Street 750 और Street Rod को 0 इंटरेस्ट रेट के साथ आसान किस्तों पर देने की स्कीम लाई है, शर्त ये है कि ये emi आपको 25 महीने तक चुकानी होंगी। इस टाइम पीरियड को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं ये अभी तक कंपनी ने क्लियर नहीं किया है।

'इंडीजल' बढ़ाएगा गाड़ी का माइलेज, नहीं होगा पॉल्यूशन

इस स्कीम के तहत Street 750 जिसकी कीमत 6.57 लाख रू है को आप 24 हजार रू की emi पर खरीद सकते हैं। इस बाइक के लिए आपको 63,023रू की डाउन पेमेंट चुकानी होगी। वहीं Street Rod को 24000 की ईएमआई पर लेने के लिए आपको डाउन पेमेंट 2 लाख रू तक चुकानी होगी क्योंकि ये बाइक street 750 से महंगी है।

किसी भी नॉर्मल कार को लग्जरी कार बना देते हैं ये 5 एक्सेसरीज, कीमत महज 300 रुपये

इन फीचर्स से है लैस-

फीचर्स की बात करें तो Street 750 और Street Rod दोनो में 749cc का फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड 'Revolution C' V-Twin इंजन है। जो 62Nm का चॉर्क जनरेट करते हैं। आपको बता दें कि स्ट्रीट रॉड, स्ट्रीट 750 पर बेस है लेकिन इसका डिजायन अर्बन कैफे रेसर से इंस्पायर्ड है।

इतने रू खर्च कर एक दिन के लिए लग्जरी कार 'लिमोजिन' के मालिक बन सकते हैं आप

भारतीय बाजार में इन दोनो ही बाइक्स का मुकाबला कावासाकी की vulcan s से होता है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग