
TVS Ronin 225
TVS Ronin 225 Offer: पिछले साल भारत में लॉन्च हुई थी, इस बाइक को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। यह कंपनी की एक प्रीमियम क्रूजर बाइक है। इस बाइक को एक दम नई चेसिस पर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें बेस्ट इन क्लास सीट मिलती है राइडर को बेहतर आराम मिले। इस बाइक में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है जोकि काफी आकर्षित करता है इसका बेस वाइट कलर में आपको मिलेगा और यह कई सारी जानकारियों के साथ आता है। बाइक में कई कनेक्टेड फीचर्स को भी शामिल किया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो कंपनी ने इस बाइक पर कुछ बढ़िया ऑफर्स पेश किये हैं और जिनको जानने के बाद इस बाइक को आसानी से घर ला सकते हैं..आइये जानते हैं ऑफर्स के बारे मे...
ऑफर्स और कीमत
TVS Ronin की एक्स -शो रूम कीमत 1.49 लाख से शुरू होती है। वहीं बात ऑफर्स की करें तो आप महज 11,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं, और बाकी बची पेमेंट को आप आसान EMI में चुका सकते हैं। इस ऑफर की अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी TVS डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
डिजाइन और फील:
TVS Ronin का डिजाइन सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। इस मोटरसाइकिल की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। यह सिंगल-टोन औरडुअल-टोन दोनों कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Ronin 225 की सीट की ऊंचाई 795mm, व्हीलबेस 1,397mm और बाइक का वजन केवल 160 किलोग्राम है। यह बाइक कनेक्टिविटी फीचर के साथ आती है।
इंजन और पावर:
TVS Ronin 225 में लगा है 225.9cc का इंजन जोकि 15.01 kw की पावर और 19.93 NM का टॉर्क देता है बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 120kmph है। इसमें 17 इंच के टायर्स दिए गये हैं। बाइक का इंजन दमदार है और हाइवे पर यह बेहतर प्रदर्शन करने सक्षम भी होगा। TVS Ronin 225 सिटी और हाइवे पर बेहतर प्रदर्शन करती है। आप आसानी से इसे राइड कर सकते हैं। लेकिन इसका हैंडलबार थोड़ा हैवी फील देता है और यहां पर यह बाइक निराश कर देती है।
हाइवे पर और हाई स्पीड पर इसे चलाना वाकई मजेदार बनता है। ब्रेकिंग के लिहाज से बाइक ठीक लगी। 80kmph की स्पीड यह आसानी से पकड़ लेती है और कोई दिक्कत नहीं होती। बाइक की सीट काफी सॉफ्ट है और ऐसे में इस पर बैठकर लम्बी दूरी पर कोई दिक्कत नहीं होती।
TVS Ronin के फ्रंट में 41mm USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसके सस्पेंसन खराब रास्तों पर आसानी से निकल जाते हैं । आप लंबी राइड आराम से कर सकते हैं और आपको यह थकने नहीं देती। बाइक मे स्लिपर क्लच का ऑप्शन दिया गया है, जो आपके गियरशिफ्ट का स्मूद और तेज बनाता है। बाइक की सीट हाइड 795mm है, जिसके चलते कम हाइट वाले लोग भी इसे राइड कर सकते हैं।
कई अच्छे फीचर्स:
इस नई बाइक का डिजाइन क्लासिक अंदाज में है। यह आपको रेट्रो स्टाइल में मिलेगी, इस तरह की बाइक्स में राइड क्यालिटी काफी बेहतर बनती है क्योंकि इनमें हैण्डबार और सीटिंग पोजीशन को इस तरह से सेट किया जाता है ताकि राइडर को लंबी दूरी पर कोई दिक्कत न हो। बाइक में नई LED हेडलाइट, फुली डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंटल कलस्टर के साथ TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स:
सेफ्टी के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)की खूबी मिलती है ताकि आपको मिले असरदार ब्रेकिंग बिना किसी नुकसान के। आरामदायक राइड के लिए बाइक के फ्रंट में USD फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है। यह 8-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आ सकती है। बाइक में टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, फ्लैटिश सिंगल पीस सीट, बैक में ग्रैब रेल की सुविधा मिलती है। यह बाइक सिंगल, ड्यूल और ट्रिपल टोन कलर में उपलब्ध है।
Published on:
30 Jul 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
