28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 1999 की EMI पर घर लायें TVS की ये खास बाइक, कीमत 61 हजार से शरू, मिलते हैं कार जैसे फीचर्स

TVS Radeon offers: इस बाइक का डिजाइन सिंपल है लेकिन इसमें फीचर्स काफी शानदार मिलते हैं। आमतौर पर बाइक्स का रियल टाइम माइलेज जानना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इस बाइक में रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले दिया गया है।

2 min read
Google source verification
tvs_radeon_display.jpg

TVS Radeon: एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में वैसे तो आपको कई मॉडल आसानी से मिल जायेंगे, लेकिन कुछ ही ऐसी बाइक्स होती हैं जो मार्केट में अपनी जगह बना पाती हैं...ऐसी ही एक बाइक है जोकि सीधे हीरो स्प्लेंडर प्लस को कड़ी टक्कर दे रही। हम बात कर रहे हैं TVS Radeon के बारे में। इस बाइक का डिजाइन सिंपल है लेकिन इसमें फीचर्स काफी शानदार मिलते हैं। आमतौर पर बाइक्स का रियल टाइम माइलेज जानना काफी मुश्किल होता है, लेकिन इस बाइक में रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले दिया गया है, जो कि आपको ड्राइविंग के समय बाइक की बिल्कुल सही माइलेज बताता है।

TVS Motors की इस ख़ास बाइक को आप बेहद ही मामूली खर्च पर फाइनेंस भी करवा सकते हैं। इस बाइक की कीमत 60,925 रुपये से शुरू होती है। तो आइये जानते हैं इस बाइक और डील के बारे में पूरी डिटेल-


ऑफर्स

टीवीएस Radeon पर इस महीने (June 2023) काफी अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं...इन ऑफर्स की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है।जानकारी के अनुसार आप इस बाइक को महज 15,999 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवा सकते हैं। 6.99% के ब्याज दर के आधार पर इस बाइक के लिए आपको महज 1,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। कंपनी ने इस स्कीम को धाकड़ ऑफर नाम दिया है।

TVS Radeon (एक्स-शो रूम कीमत)


इंजन और पावर:

बाइक की बात करें तो कंपनी ने इसमें नए BS6 उत्सर्जन मानक वाले 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 8.19PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। सामान्य तौर पर ये बाइक 80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है, हालांकि ये माइलेज अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन के अनुसार भिन्न हो सकता है।



कर जैसे फीचर्स:

कम्यूटर बाइक ऑफ द ईयर वेरिएंट में प्रीमियम ग्राफिक्स, नए रबर टैंक ग्रिप्स और फ्यूल टैंक के ऊपर एक रबर पैड मिलता है। इसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि USB चार्जिंग पोर्ट और बीपर के साथ साइड-स्टैंड इंडिकेटर। Radeon Refresh में रिवर्स मल्टी-कलर LCD डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है जो रियल टाइम माइलेज, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड को दर्शाता है।

अन्य फीचर्स में हेडलाइट और क्रोम बेजल्स में इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सिंगल-पीस लम्बी सीट शामिल हैं, जो टीवीएस का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी है।




बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग