
Best offers: टू-व्हीलर कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए आये दिन नए-नए ऑफर्स पेश करती रहती हैं। कुछ साल पहले जब ऑफर्स सिर्फ फेस्टिव सीजन में आते थे वहीं अब ये ऑफर्स हर महीने ही आने लगे हैं, और इसका सबसे बड़ा कारण बिक्री को बढ़ाना ही है। लेकिन इसमें सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को होता है। उन्हें नई बाइक को खरीदने के लिए पूरे साल का इन्तजार नहीं करना होगा। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों के लिए इस समय काफी अच्छे ऑफर्स पेश किये हैं, आप कंपनी की HF Deluxe और Splendor Plus बाइक की खरीद पर काफी अच्छी बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं...
HF Deluxe के फीचर्स:
Hero HF Deluxe का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन यह आकर्षक भी करती है। बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बात अगर फीचर्स की करें तो इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, वैसे अब यह फीचर स्टैण्डर्ड है। फ्यूल इंजेक्शन की मदद से माइलेज काफी बेहतर मिलती है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स::
इस बाइक में इंजन 98.98 cc का इंजन दिया है जोकि 8.02PS की पावर और 8.02Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है जो कि आइडियल स्टॉर्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल स्प्रिंग लोड शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंश दिया गया है।
Published on:
13 Jul 2023 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
