
Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe: एंट्री बाइक सेगमेंट में ऐसे तो आपको कई मॉडल आसानी से मिल जायेंगे लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। मई के इस महीने में hero motocorp ने अपनी की HF Deluxe पर खास ऑफर्स पेश किये हैं....कंपनी की तरफ से इस बाइक पर लो डाउन पेमेंट का ऑफर दिया जा रहा है, साथ ही इस पर किफायती EMI भी ऑफर की जा रही है। ऑफर के तहत महज 7777 रुपये की डाउन पेमेंट करके आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं और बाकी की बची रकम को आप आसान EMI मे भुगतान कर सकते हैं।
इस बाइक की कीमत 54,738 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा बाइक पर 10% का कैशबैक ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत आपको 5000 रुपये तक की बचत भी हो सकती है। यह एक एंट्री लेवल बाइक है जोकि शानदार माइलेज के साथ आती है। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और इंजन डिटेल्स दे बाते में। ये सभी ऑफर्स 31 मई तक ही लागू हैं ..
आकर्षक फीचर्स:
Hero HF Deluxe का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन यह आकर्षक भी करती है। बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। बात अगर फीचर्स की करें तो इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
किफायती इंजन, शानदार माइलेज:
नई HF 100 में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, वैसे अब यह फीचर स्टैण्डर्ड है। फ्यूल इंजेक्शन की मदद से माइलेज काफी बेहतर मिलती है।
एक लीटर में यह बाइक 83km की माइलेज देती है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प की मानें तो उनके कुछ ग्राहकों ने इस बाइक से 100 kmpl की माइलेज (माइलेज प्रतियोगिता में )का दावा किया है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।
नोट: Hero HF Deluxe पर मिलने वाले इन सभी ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नए अवतार में आई Bajaj Avenger Street 220
Updated on:
15 May 2023 10:36 am
Published on:
13 May 2023 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
