8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Revolt Motors ने फिर से शुरू की इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग, 10 मिनट में सारी बुक

इलेक्ट्रॉनिक बाइक निर्माता कंपनी Revolt ने गुरुवार को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स RV400 और RV300 की बुकिंग चालू की, मगर 10 मिनट बाद ही कंपनी को बुकिंग पूरी होने पर इसे बंद करना पड़ा। यह भी पढ़ें - 28 अगस्त को लॉन्च होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली यह मोटरसाइकिल 156 किमी का देगी माइलेज।

2 min read
Google source verification
Revolt Motors restarted booking of it's electric bikes

Revolt Motors restarted booking of it's electric bikes

नई दिल्ली। भारतीय ब्रांड रिवोल्ट मोटर्स ( Revolt Motors ) ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक बाइक RV300 RV400 को भारतीय सड़कों के लिए गुरुवार 15 जुलाई 2021 (12:00 बजे) से बुकिंग चालू कर दी, मगर ग्राहकों के जबर्दस्त रिस्पांस को देखते हुए 10 मिनट में ही बुकिंग फुल हो जाने के कारण इसे बंद करना पड़ा। इस संदर्भ में कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उल्लेख किया है।

क्या है बाइक की चार्जिंग कैपेसिटी

आपको बता दें Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24 KWH लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो कि 72 वोल्ट का पावर प्रदान करती है। अगर इस बाइक को एक बार फुल चार्ज कर लें तो यह 150 किलोमीटर से ज्यादा तक सफर तय कर सकती है।

वहीं, Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक में 2.7 KWH बैटरी दी गई है। और अगर इसे भी फुल चार्ज कर दिया जाए तो यह 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

कितनी है कीमत

भारतीय ब्रांड की यह बाइक्स बहुत शानदार कीमत में लॉन्च की गई हैं। Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹ 90,794 है। वहीं, अगर Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹ 94,994 है। हाल ही में सरकार की Fame 2 योजना को देखते हुए रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV 400 बाइक की कीमत पर ₹ 28000 की कटौती भी की है।

किन जगहों पर उपलब्ध

वर्तमान में Revolt कंपनी अपने वाहनों की सेल 6 शहरों में कर रही है। इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद शामिल हैं।

क्या है बुकिंग प्रोसेस

Revolt बाइक्स की बुकिंग कराने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट W.W.W Revolt Motors.com पर जाएं और Notify के टैब को क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, जिससे उपलब्धता होने पर आपको नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके।