
Royal Enfield Bullet 350 New Generation
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का देश के बाइक लवर्स में ज़बरदस्त क्रेज़ है। इसी के चलते आपको रोड पर अक्सर ही रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल्स चलती नज़र आ जाएगी। आम आदमी ही नहीं, सेलिब्रिटी भी इस ब्रांड के दीवाने हैं। लोगों के इस क्रेज़ के बारे में कंपनी भी अच्छी तरह जानती है और समय-समय पर नए मॉडल्स लॉन्च करती रहती है। इसी लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। कंपनी जल्द ही अपनी क्लासिक मोटरसाइकिल बुलेट (Bullet) 350 का नया अवतार New Generation मॉडल देश में लॉन्च करने वाली है।
कब दे सकती है मार्केट में दस्तक?
एक रिपोर्ट के अनुसार बुलेट 350 न्यू जनरेशन इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में भर्ती मार्केट में दस्तक दे सकती है।
यह भी पढ़ें- सीट बेल्ट नहीं लगाना इस तारीख से पड़ेगा महंगा, मुंबई पुलिस ने दी चेतावनी
रेट्रो लुक के साथ शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स
बुलेट 350 न्यू जनरेशन में रेट्रो स्टाइल लुक के साथ एक गोल हेडलैम्प क्लस्टर और क्रोम एक्सेंट के साथ शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेगी। साथ ही टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर ट्विन स्प्रिंग्स, सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल ABS सिस्टम, डुअल डिस्क-ब्रेक, एनालॉग/डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पोक व्हील्स, अपराइट हैंडलबार पोजिशनिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स भी इस नई मोटरसाइकिल में मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- Nissan की नई कार दिखी भारत में पहली बार, जानिए कब तक दे सकती है मार्केट में दस्तक
दमदार परफॉर्मेंस
बुलेट 350 न्यू जनरेशन J सीरीज़ इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। 350 सीसी इंजन वाली इस मोटरसाइकिल को 20.21Ps की पावर और 27Nm का टॉर्क मिलेगा। साथ ही कंपनी की तरफ से 5-स्पीड गियर ट्रांसमिशन का इस्तेमाल इस नई बुलेट में किया जाएगा।
Published on:
15 Oct 2022 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
