scriptरॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 या बुलेट 350, यहां जानें किसमें कितना है दम | Royal Enfield Classic 350 vs Bullet 350 | Patrika News

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 या बुलेट 350, यहां जानें किसमें कितना है दम

locationनई दिल्लीPublished: Oct 22, 2018 10:40:24 am

Submitted by:

Vinay Saxena

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बीच कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको इन दोनों बाइक्स के बीच तुलना करके बता रहे हैं।

Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 या बुलेट 350, यहां जानें किसमें कितना है दम

भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं, क्योंकि इनका लुक सबसे अलग और शानदार होता है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर नई रॉयलफील्ड बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बीच कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको इन दोनों बाइक्स के बीच तुलना करके बता रहे हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ( royal enfield Classic 350 ) में 346.0 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 19.8 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। एयर कूल्ड सिस्टम से लैस इस बाइक में सेल्फ और किक स्टार्ट का ऑप्शन दिया गया है। 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस ये बाइक वेट और मल्टी-प्लेट कल्च के साथ आती है। इस बाइक में 280 मिमी का फ्रंट पावर ब्रेक और 153 मिमी का रियर पावर ब्रेक दिया गया है।
इंजन और पावर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ( royal enfield bullet 350 ) में 346.0 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 19.8 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। एयर कूल्ड सिस्टम से लैस इस बाइक में सेल्फ और किक स्टार्ट का ऑप्शन दिया गया है। 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस ये बाइक वेट और मल्टी-प्लेट कल्च के साथ आती है। इस बाइक में 178 मिमी का फ्रंट पावर ब्रेक दिया गया है और 153 मिमी का रियर पावर ब्रेक दिया गया है।
फ्यूल
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 13.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है जो कि 2.5 लीटर रिजर्व रखता है। ये बाइक प्रति लीटर में 45 किमी की दूरी तय कर लेती है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 13.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि 2.5 लीटर रिजर्व रखता है। ये बाइक प्रति लीटर में 45 किमी का माइलेज देती है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत लगभग 1.51 लाख रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.28 लाख रुपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो