15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 अब नीले कलर में भी आई

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 का यह नया वेरियंट एयरफोर्स से इंस्पायर्ड है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 27, 2016

Royal Enfield Classic 500 squadron blue

Royal Enfield Classic 500 squadron blue

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बाइक क्लासिक 500 का एक नया कलर वेरियंट स्क्वाड्रोन ब्लू लॉन्च किया है। क्लासिक 500 का नया ब्लू वेरियंट भारतीय एयर फोर्स से इंस्पायर्ड है। दिल्ली में इसकी शुरूआती ऑन रोड कीमत 1,86,688 रूपए रखी गई है।

भारतीय एयरफोर्स से इंस्पायर्ड
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 स्क्वाड्रोन ब्लू के बारे में कंपनी का कहना है कि यह फोर्स और कंपनी के बीच लंबे इतिहास के लिए एक ट्रिब्यूट है। 1952 में इंडियन आर्मी ने रॉयल एनफील्ड को 800 मोटरसाइकल का ऑर्डर दिया था। इंडियन एयर फोर्स ने भी 1950 से एयर फोर्स पुलिस के लिए रॉयल एनफील्ड यूज करना शुरू किया था।


मैट ब्लू फिनिश है खास
हालांकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 के इस वेरियंट में कोई मैकैनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इस एडिशन को ड्यूल टोन कलर की बजाय सिर्फ मैट ब्लू फिनिश दिया गया है। इसमें भी 499 सीसी का सिंगल सिलेंडर ट्विनस्पार्क इंजन लगा है जो 27.2 बीएचपी और 41.3एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी इसके दूसरे वेरियंट की तरह ही 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

किस शहर में कितनी कीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 स्क्वाड्रोन की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 1,86,688 रूपए, मुंबई में 193,372 रूपए है, चेन्नई में 189,350 रूपए, बेंगलूरू में 198,649 रूपए है और कोलकाता में यह 196,700 रूपए रखी गई है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग