11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दमदार पॉवर के साथ गर्दा उड़ाने आ रही है Royal Enfield की नई बाइक, जबरदस्त डिजाइन के साथ टेस्टिंग पर दिखी झल​क

Royal Enfield Himalayan 450 अपने स्टाइल को Scram 411 के साथ साझा करेगी। तो जाहिर है, कि कंपनी इसमें पावर के लिए 450cc, सिंगल-सिलेंडर युक्त लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करेगी।

2 min read
Google source verification
re_450cc-amp.jpg

Royal Enfield Bike (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Royal Enfield Himalayan 450 Spied : देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड कई नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, हाल ही में, आरई ने हिमालयन पर बेस्ड स्क्रैम 411 को लॉन्च किया, जिसके बाद अब हिमालयन के 450cc वर्जन का टेस्ट म्यूल सुर्खियों में है। यानी एडवेंचर बाइक्स को पसंद करने वालों के लिए रॉयल एनफील्ड अब पॉवरफुल बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर देखी जा रही हैं।



फिलहाल इस 450cc बाइक की लॉन्च टाइमलाइन पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है, कि कंपनी इसे 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। टेस्टिंग की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक होगी, जो अपने डिजाइन को नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साथ साझा करेगी। लेकिन इसे फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी इसमें कुछ अहम बदलाव जरूर करेगी।


रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में गोलाकार हेडलैंप, उभरे हुए फ्रंट फेंडर, गोल रियर व्यू मिरर और ट्यूबलेस टायर के साथ स्पोक व्हील दिए जाएंगे। इसके साथ ही मौजूदा हिमालयन के समान, नए मॉडल में 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर टायर होने की उम्मीद है। वहीं नई हिमालयन 450 में छोटी विंडस्क्रीन, दोबारा से डिजाइन किया गया ईंधन टैंक और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल किया जाएगा।




ये भी पढ़ें : आ रही है Mahindra की किफायती इलेक्ट्रिक कार, 10 लाख रुपये की कीमत पर मिलेगी 250km तक की रेंज

जैसा कि हम ऊपर बता चुुके हैं, कि नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 अपने ज्यादात्तर स्टाइल को हिमालयन 411 के साथ साझा करेगी। तो जाहिर है, कि कंपनी इसमें पावर के लिए 450cc, सिंगल-सिलेंडर युक्त लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो 40bhp के करीब पावर देने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ बतौर ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। वहीं कीमत पर बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड 450सीसी बाइक की कीमत 2.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।



ये भी पढ़ें : बढ़ी ओला की मुसीबत! Ola Electric Scooter में लगी आग पर सरकार ने कंपनी से मांगा जवाब, पूछा "क्या है ऐसी घटना का उपाय"


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग