29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूब बिक रही है Royal Enfield की यह दमदार बाइक, बिक्री में पूरे 108% का इज़ाफा

रॉयल एनफील्ड की दमदार एडवेंचर बाइक हिमालयन भारतीय मार्केट में धूम मचाते हुए शानदार सेल कर रही है।  

2 min read
Google source verification
royal_enfield_himalayan.jpg

Royal Enfield Himalayan

नई दिल्ली। भारत की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की एडवेंचर बाइक हिमालयन (Himalayan) ने भारतीय मार्केट में धूम मचा रखी है। 2016 में लॉन्च हुई इस बाइक की लोकप्रियता आज भी बनी हुई है और इस बात का अंदाज़ा इस साल अक्टूबर में इसकी सेल से ही लगाया जा सकता है।

सेल में 108% का इज़ाफा

हाल ही में आई मार्केट रिपोर्ट से पता चलता है कि रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2021 में भारत में अपनी हिमालयन बाइक की कुल 3,728 यूनिट्स बेची हैं। इससे कंपनी को हिमालयन की सालाना सेल में 108.15% का इज़ाफा हुआ है। पिछले साल अक्टूबर 2020 में कंपनी ने हिमालयन की 1,791 यूनिट्स बेची थी । साथ ही सितंबर 2021 में कंपनी ने हिमालय की कुल 3,633 यूनिट्स बेची थी और अक्टूबर 2021 में 3,728 यूनिट्स की सेल के साथ कंपनी को 2.61% मंथ टू मंथ फायदा हुआ है।

यह भी पढ़े - Royal Enfield की इस बाइक ने EICMA मोटर शो में मचाई धूम, मसक्युलर लुक और डिज़ाइन के लोग हुए दीवाने

डिज़ाइन और फीचर्स

बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए मशहूर हिमालयन बाइक में 21 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील मिलता है। साथ ही कंपनी की तरफ से इस एडवेंचर बाइक में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल कंपास, फ्रंट और रियर डिस्क-ब्रेक, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, लगेज पैनियर्स, लंबा विंडस्क्रीन वाइज़र जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

हिमालयन में 411 सीसी एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24.31PS की पीक पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इससे ऑफ-रोडिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। साथ ही इस एडवेंचर बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स है।

वर्तमान कीमत: 2.10 लाख से 2.17 लाख रुपये।

यह भी पढ़े - नए अवतार में आ रही है Royal Enfield की सस्ती Bullet 350, जानिए कब होगी लॉन्च

Story Loader