29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक ने Classic 350 को भी दे दी चुनौती! बिक गईं हजारों मोटरसाइकिलें

Royal Enfield के इंडियन व्हीकल पोर्टफोलियो में Hunter 350 सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को ख़ासकर युवाओें को ध्यान में रखकर तैयार किया और इसकी शुरुआती कीमत महज 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

3 min read
Google source verification
royal_enfield_hunter_350-amp.jpg

Royal Enfield Hunter 350 almost beats Classic 350 in August Sales

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 (Hunter 350) को लॉन्च किया था। इस किफायती बाइक का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था, और बाजार में आते ही इस मोटरसाइकिल ने धूम मचा दी है। बिक्री के मामले में इस बाइक ने कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल Classic 350 को भी तकरीबन कड़ी चुनौती दे दी है। बीते अगस्त महीने में दोनों बाइक्स की बिक्री का अंतर बेहद मामूली देखने को मिला है। कंपनी ने अपनी नई हंंटर को ख़ासकर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इस बाइक को रेट्रो लुक देने के साथ ही एडवांस फीचर्स से भी लैस किया गया है और नए J प्लेटफॉर्म पर तैयार होने के नाते ये बाइक क्लॉसिक 350 को कड़ी टक्कर दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने बीते अगस्त महीने में घरेलू बाजार में हंटर 350 के कुल 18,197 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं तकरीबन 78 यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी किया गया है। यदि कंपनी की बेस्ट सेलिंग क्लॉसिक 350 की बात करें कंपनी ने इस दौरान इसके कुल 18,993 यूनिट्स की बिक्री की है। केवल इन दोनों बाइक्स ने कंपनी के सेल्स में 37,190 यूनिट्स जोड़े हैं। वहीं बिक्री के मामले में इन बाइक्स के बीच केवल 796 यूनिट्स का ही अंतर है। बता दें कि, कंपनी ने बीते अगस्त महीने में कुल 70,112 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल के इस महीने के मुकाबले तकरीबन 53% ज्यादा है।


कैसी है नई Hunter 350:

आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स (रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबेल) में पेश किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है, जो कि अलग वेरिएंट्स के लिए भिन्न है। इस बाइक को ग्राहक महज 5,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। मेट्रो रेबेल वेरिएंट कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की सबसे हल्की बाइक है, इसका वजन महज 177 किलोग्राम है, जो कि ड्राइविंग को आसान बनाने में पूरी मदद करेगा। कीमत के लिहाज से नई Hunter 350 कंपनी की भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है।


कंपनी ने इस बाइक में 349cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त 4 स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। ये इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की सीट की ऊंचाई 800 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 150.5 मिमी है। मेट्रो वेरिएंट का वजन 181 किलोग्राम (रेट्रो से 4 किलोग्राम भारी) है, जबकि सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन-साइड रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।


Classic 350 पर डालें एक नज़र:

नई क्लॉसिक 350 को कंपनी ने कई अलग-अलग रंग और सीरीज़ में पेश किया है। इसके सिंगल-चैनल एबीएस के साथ रेडडिच सीरीज (ग्रे और सेज ग्रीन) के लिए नई क्लासिक 350 की कीमतें 1,90,092 रुपये से शुरू होती हैं। इस बाइक को कंपनी ने नए 'J' प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और ये बाइक 349cc सिंगल-सिलेंडर काउंटरबैलेंस्ड एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो कि 20.2 PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ, यह वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट साइकिल (WMTC) के अनुसार 37kmpl तक का माइलेज देती है।

यह भी पढें: इस तारीख को Tata लॉन्च करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी बस इतनी


Classic 350 नए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जिसमें एक एनालॉग स्पीडोमीटर, टेल-टेल लाइट्स और ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल, क्लॉक, इको इंडिकेटर और ओडोमीटर प्रदर्शित करने वाला एक डिजिटल इंसर्ट दिया गया है। इसके अलावा, यदि आप टॉप-ऑफ़-द-लाइन क्रोम वेरिएंट चुनते हैं तो इसमें स्मार्टफोन-कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है। इस बाइक का कुल वजन 195 किलोग्राम है।

Story Loader