15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield ला रही है बिजली से चलने वाली Bike, 1 बार चार्ज होकर चलेगी 250 किमी

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) 2020 तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Royal Enfield Electric Bike

Royal Enfield ला रही है बिजली से चलने वाली Bike, 1 बार चार्ज होकर चलेगी 250 किमी

भारत की सबसे ज्यादा मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) पर काम कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक 2020 तक लॉन्च की जा सकती है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- मात्र 2.5 लाख में मिल रही हैं आई20 और पोलो जैसी शानदार कारें

फिलहाल भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर चल रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक बाइक अभी तक नहीं आई थी। पेट्रोल के दाम बहुत तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं और इससे प्रदूषण भी अधिक होता है, जिस कारण इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने पर सभी कंपनियां ज्यादा जोर दे रही हैं। इसी बीच रॉयल एनफील्ड भी इस रेस में जुड़ गई है। रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी पैक दिया जाएगा। रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल 2020 में होने वाले आॅटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा और इसका प्रोडक्शन मॉडल भी 2020 में ही लॉन्च किया जा सकता है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाएगी, जिसे दमदार बैटरी से पावर दी जाएगी। ये बाइक एक बार फुल चार्जिंग में 250 किमी की दूरी तय कर पाएगी। इस बाइक में कुछ इनपुट हार्ले डेविडसन लाइववायर से लिए जा सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक नए प्लैटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जिसका लुक और डिजाइन काफी शानदार होगा। इस बाइक में इंटेलिजेंट पावर मैनेजमेंट, लिथियम आयन बैटरी, एयरोडायनैमिक बॉडी और हल्का मटेरियल जैसी चीजें दी जा सकती हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4-5 लाख रुपये हो सकती है।

इस बाइक से हो सकता है मुकाबला
बाजार में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला एमफ्लक्स वन (Emflux ONE) से हो सकता है।