27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield Super Meteor 650 की कीमत का जल्द होगा खुलासा! ये नए फीचर्स राइडर्स कर देंगे दीवाना

Royal Enfield Super Meteor 650 का इन्तजार भारत में काफी समय से हो रहा है। लगातार इसके लॉन्च की खबरें सामने आ रही हैं। फिलहाल इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इस क्रूजर मोटरसाइकल का डिजाइन और इसके फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में अलग बनाते हैं।

2 min read
Google source verification
re.jpg

Royal Enfield Super Meteor 650 का इन्तजार भारत में काफी समय से हो रहा है। लगातार इसके लॉन्च की खबरें सामने आ रही हैं। फिलहाल इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इस क्रूजर मोटरसाइकल का डिजाइन और इसके फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में अलग बनाते हैं। इससे कंपनी ने इसे EICMA 2022 में पेश किया था। यह बाइक भारत में दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और टूरर में आएगी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमतों का खुलासा इस महीने के अंत तक किया जा सकता है। इस बाइक का वजन 241kg बताया जा रहा है, यानी इस भारी भरकम मशीन को सिटी में राइड करना थोड़ा टफ होगा, खसकर के हैवी ट्रैफिक में इसे संभाल पाना कठिन होगा ।

इंजन और पावर

बात इंजन की करें तो नई Royal Enfield Super Meteor 650 में 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा जोकि 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यही इंजन आपको Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 में भी देखने को मिलता है। यानी बाइक में लगा इंजन परखा हुआ है और काफी लम्बे समय से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Auto Expo 2023: 550km की रेंज के साथ मारुति सुजुकी ने पेश की कांसेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX, जानिये कब होगी लॉन्च

डिजाइन, साइज़ और फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650 का डिजाइन काफी आकर्षित करता है। बाइक की लंबाई 2260mm, चौड़ाई 890mm और ऊंचाई 1155mm है। इसमें सीट की ऊंचाई 740mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है। इस क्रूजर बाइक का वीलबेस 1500mm है और इसका वजन 241kg है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15.7 लीटर है। बाइक में शोवा USD फोर्क मिलेंगे जोकि काफी बेहतर माने जाते हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)की भी सुविधा मिलेगी। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में सिंगल 320mm Disc ब्रेक और रियर में 300mm Disc ब्रेक मिलता है। इस बाइक की संभावित कीमत 3 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग