24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रॉयल एनफील्ड अपनी बुलेट बाइक को ABS फीचर के साथ करेगी जल्द लॉन्च

भारत में काफी लोकप्रिय हो चुकी बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड भी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को एबीएस से अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Mar 31, 2018

Royal Enfield

आजकल मिड साइज सेगमेंट की बाइक्स में एंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्टम (ABS) फीचर अनिवार्य सा होने लगा है। कंपनियों राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक्स में यह फीचर दे रही है। ऐसे में भारत में काफी लोकप्रिय हो चुकी बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड भी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को एबीएस से अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है। बता दें रॉयल एनफील्ड की बुलेट रेंज में बुलेट 500, बुलेट 350, बुलेट ईएस बाइक शामिल हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में एबीएस तकनीक को रॉयल एनफील्ड के कुछ अन्य मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें थंडरबर्ड और हिमालयन शामिल हैं।

जानें क्या है ABS फीचर
ABS की फुलफॉर्म— एंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्टम है। इसके एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहा जाता है। इसका मुख्य कार्य फिसलन वाली सतह पर गाड़ी को रोकने वाली दूरी को कम करना। इससे गाड़ी की ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित होती है। गाड़ी में ABS फीचर लगा होने से अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है।

वहीं दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल नवंबर माह में अपनी दो 650सीसी बाइक इंटरसेप्टर जीटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से पर्दा उठाया था। अब खबरें आ रही है कंपनी जल्द ही इसे आॅफिशियल तौर पर भारत में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि फिलहाल 650 सीरीज की दो नई बाइक्स को केवल ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च हुई हैं। इन दोनों बाइक्स के नाम Interceptor 650 और Continental GT 650 है और इनका प्रोडक्शन रॉयल एनफील्ड के चेन्नई प्लांट में किया जा रहा है। खबरों की माने तो कंपनी इन दोनों बाइक्स को अगले महीने तक लॉन्च कर सकती है।

बात कीमत की करें तो ऑस्ट्रेलिया में Interceptor 650 की कीमत 10 हजार डॉलर (ऑस्टेलियाई) लगभग 5 लाख रुपए है। जबकि Continental GT 650 बाइक की कीमत 10,400 डॉलर लगभग 5.2 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन भारत में इन दोनों बाइक्स की कीमत कुछ कम आएगी क्योंकि इन दोनों बाइक्स को निर्माण भारत में किया जा रहा है। ऐसे में मेक इन इंडिया की वजह से इनकी कीमत कम हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग