15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपरस्टार शाहरुख खान चलाते हैं ये साधारण सी बाइक, जानें और सितारों के पास हैं कौन सी Bikes

हम आपको बॉलीवुड के पांच ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी बाइक्स देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Bike

सुपरस्टार शाहरुख खान चलाते हैं ये साधारण सी बाइक, जानें और सितारों के पास हैं कौन सी Bikes

पूरी दुनिया में आपको एक से बढ़कर एक बाइक्स के शौकीन मिल जाएंगे। आज हम आपको बॉलीवुड के पांच ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी बाइक्स देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए जानते हैं किस स्टार के पास कौन सी बाइक मौजूद हैं ।

बीएमडब्ल्यू के1300आर ( Bmw k 1300R )
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पास बीएमडब्ल्यू के1300आर ( BMW K 1300R ) बाइक मौजूद है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1293 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 173 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 25,09,446 रुपये है।

सुजुकी इंट्रूडर एम 1800 आरजेड ( Suzuki Intruder M1800RZ )
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पास लिमिटेड एडिशन सुजुकी इंट्रूडर एम 1800 आरजेड ( Suzuki Intruder M1800RZ ) बाइक मौजूद है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1,783 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 127 बीएचपी की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15,50,000 रुपये है।

हार्ले डेविडसन वी-रोड ( Harley Davidson V-Road )
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के पास हार्ले डेविडसन वी-रोड ( Harley Davidson V-Road ) बाइक मौजूद है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1,247 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 115 बीएचपी की पावर और 111 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 22,02,682 रुपये है।

केटीएम ड्यूक 200 ( ktm duke 200 )
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के पास केटीएम ड्यूक 200 ( KTM DUKE 200 ) बाइक मौजूद है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 199.5 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 24.6 बीएचपी की पावर और 19.2 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,50,925 रुपये है।

यामाहा वी मैक्स ( yamaha vmax )
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के पास यामाहा वी मैक्स ( Yamaha VMAX ) बाइक मौजूद है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1,679 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 197.3 बीएचपी की पावर और 166.8 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 24,94,191 रुपये है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग