
इस दिन लॉन्च होगा Suzuki Burgman Street 125, सबसे पहले यहां जानें कैसा होगा ये स्कूटर
जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी जल्द ही भारत में अपना नया स्कूटर सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 (Suzuki Burgman Street 125) लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, ये स्कूटर 19 जुलाई, 2018 को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कैसा होगा ये स्कूटर और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
भारत में सुजुकी डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और मात्र 5 हजार रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125, सुजुकी एक्सेस 125 पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग और नया है।
भारत में सुजुकी के इस स्कूटर के सिर्फ 125सीसी वेरिएंट को ही लॉन्च करने वाली है। सुजुकी बर्गमैन में पावर ब्रेक, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, फोन चार्जिंग के लिए सीट के नीचे 12 वोल्ट का डायरेक्ट करंट सॉकेट, लाइट चेसिस, ट्विन शॉक सस्पेंशन, फ्रंट विंडशील्ड और सीट्स के नीचे ज्यादा स्टोरेज दी गई है। इस स्कूटर का कुल वजन 162 किग्रा है, जो कि ठीक-ठाक है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो कि 10.7 बीएचपी की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी मदद से ये प्रति लीटर में 40 किमी का माइलेज देता है। इस स्कूटर में 10.5 लीटर ईंधन की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
इन स्कूटर्स से होगा मुकाबला
बाजार में लॉन्च होने के बाद सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 का मुकाबला होंडा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क, हीरो मेस्ट्रो एज, हीरो डुएट 125 और अप्रीलिया एसआर-125 जैसे स्कूटर्स से हो सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
Published on:
04 Jul 2018 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
