
Suzuki GSX S1000F
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक सुजुकी जिक्सर में दो नए कलर्स उतारे हैं। ये कलर्स सुजुकी की ट्रेडिशनल रेसिंग कलर्स से प्रेरित बताए जाते हैं।
सुजुकी ने जिक्सर में दो ड्यूल टोन कलर्स पेश किए हैं। इनमें मैटलिक ट्रिटॉन ब्ल्यू विद पर्ल मिराज वाइट और कैंडी एनटेरेस रेड विद ग्लास स्पार्क ब्लैक कलर शामिल है।
जिक्सर में नए बॉडी ग्राफिक्स भी पेश किए गए हैं जिससे इस बाइक का लुक ऐजी और डॉयनेमिक लगता है। साथ ही इसके साइड फ्रेम का कलर नए ड्यूल टोन स्कीम्स से मिलता-जुलता है। जिक्सर में नया की मस्कट भी एड किया गया है जो सुजुकी की पहचान एस सिम्ब्ल को समाहित किए हुए है।
सुजुकी जिक्सर 154 सीसी के इंजन और 5 गियर के साथ उपलब्ध है। इस बाइक में फ्रंट ब्रेक डिस्क टाइप के दिए गए हैं और इलैक्ट्रिक स्टार्ट भी एड किया गया है।
Published on:
21 Aug 2015 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
