
Suzuki GSX S1000F
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर बाइक जिक्कसर के दो स्पेशल एडिशन लांच किए हैं। जिक्सर एसपी और जिक्सर एसएफ एसपी के नाम से जारी इन स्पेशल एडिशन में ऑप्शनल डिस्क ब्रेक पेश किए गए हैं। साथ ही नईकलर स्कीम पेश की गई है।
सुजुकी जिक्सर के दोनों एडिशंस में इंजन बेसिक वर्जन वाला ही यूज किया गया है। दोनों में 155 सीसी का इंजन यूज किया गया है। 5 स्पीड गियरबॉकस से लैस इस बाइक की खास बात इसका स्पोर्टी लुक है।
स्पेशल एडिशन जिक्सर की दिल्ली शोरूम कीमतें-
सुजुकी जिक्सर एसपी प्राइस: 80726 रुपए
सुजुकी जिक्सर एसएफ एसपी प्राइस: 88726 रुपए
क्या है स्पेशल एडिशन में नया
सुजुकी जिक्सर एसपी और जिक्सर एसएफ एसपी में ऑप्शनल डिस्क ब्रेक लगवाए जा सकते हैं। सीट कलर रेड मरून की दी गई है और एलईडी टेल लाइट पेश की गई है। दोनों बाइक मैट फिबरॉइन ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर स्कीम में उलब्ध होगी।
Published on:
07 Sept 2016 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
