
जापानी टू—व्हीलर कंपनी सुजुकी ने आॅटो एक्सपो 2018 में अपनी नई नैक्ड मोटरसाइकिल GSX-S750 से पर्दा उठाया है। इसके डिजाइन पर नजर डाले तो यह कंपनी की ही GSX-S 1000 बाइक से काफी मिलता जुलता है।

होंडा की इस बाइक में 749CC का इन लाइन 4 सिलेंडर लिक्वड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 110bhp की पावर व 81Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में सिंगल हैडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक व रियर में नए टेल सैक्शन दिए है।