23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 5 लाख रूपए कम में मिलेगी ये सुजुकी सुपरबाइक

सुजुकी की सबसे पॉपुलर सुपरबाइक हायाबूसा की कीमत में होगी भारी कमी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 27, 2015

Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa

नई दिल्ली। सुजुकी सबसे पॉपुलर
सुपरबाइक हायाबूसा लेने का शौक रखने वालों के लिए यह खुशखबरी है। भारत में यह बाइक
अब 5 लाख रूपए तक सस्ती हो सकती है। सुजुकी हायाबूसा की कीमत अभी 15.95 लाख रूपए
है, लेकिन आने वाले समय में यह 11 लाख रूपए के लगभग मिल सकती है।

अब भारत
में ही होगा निर्माण
-
सुजुकी ने एलान किया है कि अब वह इस सुपरबाइक का निर्माण
भारत में ही करने जा रही है। फिलहाल भारत में इस बाइक को सीबीयू (कंप्लीटली नॉक्ड
डाउन) यूनिट के तहत उपलब्ध कराई जा रही है। देश में ही असेंबल किए जाने पर इस पर
लगने वाला टैक्स कम होगा जिससें इसकी कीमत में 5 लाख रूपए तक की कमी आ सकती
है।

दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक्स में से एक-
गौतलब है कि Suzuki Hayabusa दुनिया की सबसे पॉपुलर और पावरफुल सुपरबाइक्स में से एक है। यह 1340 सीसी,
फोर सिलेंडर, लिक्विडकूल्ड इंजन से लैस है। यह इंजन 197.1 पीएस का पावर अैर 155
एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रतिघंटा की है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग