
Suzuki Hayabusa
नई दिल्ली। सुजुकी सबसे पॉपुलर
सुपरबाइक हायाबूसा लेने का शौक रखने वालों के लिए यह खुशखबरी है। भारत में यह बाइक
अब 5 लाख रूपए तक सस्ती हो सकती है। सुजुकी हायाबूसा की कीमत अभी 15.95 लाख रूपए
है, लेकिन आने वाले समय में यह 11 लाख रूपए के लगभग मिल सकती है।
अब भारत
में ही होगा निर्माण-
सुजुकी ने एलान किया है कि अब वह इस सुपरबाइक का निर्माण
भारत में ही करने जा रही है। फिलहाल भारत में इस बाइक को सीबीयू (कंप्लीटली नॉक्ड
डाउन) यूनिट के तहत उपलब्ध कराई जा रही है। देश में ही असेंबल किए जाने पर इस पर
लगने वाला टैक्स कम होगा जिससें इसकी कीमत में 5 लाख रूपए तक की कमी आ सकती
है।
दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक्स में से एक-
गौतलब है कि Suzuki Hayabusa दुनिया की सबसे पॉपुलर और पावरफुल सुपरबाइक्स में से एक है। यह 1340 सीसी,
फोर सिलेंडर, लिक्विडकूल्ड इंजन से लैस है। यह इंजन 197.1 पीएस का पावर अैर 155
एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रतिघंटा की है।
Published on:
27 Apr 2015 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
