17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Suzuki Katana: भारत में जल्द आ रही है ये पावरफुल बाइक, लुक और डिज़ाइन बना देगा दीवाना

Suzuki Katana ग्लोबल मार्केट में तकरीबन 40 सालों से मौजूद है और अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
suzuki_katana_side-amp.jpg

Suzuki Katana

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जल्द ही अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक तगड़ा अपडेट देने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीज़र वीडियो जारी कर बाजार में आने वाली नई बाइक के संकेत दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये नई बाइक Suzuki Katana, जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है। अब इसे भारत में भी लॉन्च करने की योजना है, जिसे संभवत: कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जाएगा।

Katana नाम का जापानी भाषा में अर्थ होता है 'तलवार', सुजुकी से इस नाम के जुड़ने का इतिहास तकरीबन 40 साल पुराना है। इसे पहली बार 1979 में सामने लाया गया था जब सुजुकी ने उस समय का एक जबरदस्त डिजाइन बनाने के लिए बीएमडब्ल्यू के पूर्व स्टाइलिंग प्रमुख हैंस मुथ को काम पर रखा था। फिर 1980 में Suzuki GSX1100S कटाना आई और उसके बाद कई अन्य मॉडल पेश किए गएं। सुज़ुकी कटाना दुनिया भर में अपने एयरोडायनमिक डिज़ाइन के साथ ही हाई-स्पीड स्टैबिलिटी के लिए जानी जाती है।


कंपनी ने इस बाइक में फ़्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस 999cc की क्षमता का इललाइन, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 150bhp की पावर जेनरेट करता है, इसकी पावर का अंदाजा आप इसी बता से लगा सकते हैं कि, ये पावर आउटपुट स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल से भी ज्यादा है। इसमें एड्जेस्टबल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है जो कि तेज रफ़्तार में भी संतुलित और आरामदायक ड्राइविंग प्रदान करता है।

महज 17 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में बाइक के फ़्यूल टैंक की हल्की सी झलक देखने को मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली Suzuki Katana में कंपनी यहां के बाजार के अनुसार कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ग्लोबल मॉडल के डिजाइन की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।


हालांकि अभी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया द्वारा इस बाइक के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अगले जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक के बारे में ये कहा जा सकता है कि ये एयरोडायनमिक डिज़ाइन और विंड-टनल टेस्ट पास करने वाली सुजुकी की पहली बाइक थी, इसे कंपनी की मशहूर मॉडल Suzuki Hayabusa के पूर्वज के तौर पर भी देखा जाता है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग