23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: हाइवे राइड के मामले में रॉयल एनफील्ड को भी मात देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें तस्वीरें

ट्रैवेल पसंद करने वाले लोग परफार्मेंस बाइक्स पसंद करते हैं। एक वक्त था जब रॉयल एनफील्ड की इस सेगमेंट में मोनोपोली थी लेकिन अब सीन बदल चुका है।

2 min read
Google source verification
yamaha

Yamaha Fazer250

Bajaj Avenger Cruise 220

Bajaj Avenger Cruise 220 कीमत: 95,923 रूपए. इसके स्पोक व्हील्स मुश्किल रास्तों पर आसानी से चल सकते हैं और विंडस्क्रीन से हाईवे पर चलना बेहद आसान हो जाता है।

बजाज डोमिनार-

बजाज डोमिनार- कीमत: 1.48 लाख रूपए इसका आरामदायक राइडिंग पोजीशन, पावरफुल इंजन, और फ्यूल इंजेक्शन इसे मार्केट में बेहतरीन बाइक्स में से एक बनाता है।

Honda CBR 250

Honda CBR 250- कीमत: 1.64 लाख रूपए ये बाइक ब्रांड के सबसे महंगे टूरर बाइक VFR1200F से प्रेरित लगती है।

Mahindra Mojo

Mahindra Mojo कीमत-1.79 लाख रूपए इसका 21-लीटर का विशाल टैंक है जो इसे लम्बी दूरी टूरिंग के लिए बेहतरीन बनाता है. Mojo में Pirelli के टायर्स है जो अच्छा ग्रिप और राइडर के आत्मविश्वास प्रदान करती है। ये एक बेहद अच्छे बैलेंस वाली मोटरसाइकिल है जिसका राइडिंग पोजीशन बेहद रिलैक्सड है।