
साल 2018 की शुरुआत हो चुकी है। पिछले साल भारतीय आॅटोमोबाइल के बेहतरीन रेस्पोंस को देखते कई विदेशी कंपनियों अपने नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते इस साल भारतीय मार्केट में कौन कौनसी बाइक्स पेश होंगी। Royal Enfield Interceptor and Continental GT 650: साल 2018 में पेश होने वाली क्लासिक मोटरसाइकिलों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रॉयल एनफील्ड का। यह कंपनी इस वर्ष दो दमदार बाइक्स को ग्राहकों के लिए पेश करने वाली है। ये बाइक रॉयल एनफील्ड इंटसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT650 नाम से आएंगी।

Triumph Bonneville Speedmaster: ट्रायम्फ मोटरसाइकल की बाइक्स अभी भारतीय मार्केट में खूब धूम मचा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस साल भारत में अपनी दमदार स्पीडमास्टर बाइक लॉन्च करने वाली है। इसे हाइवे पर लंबी दूरी तय करने के हिसाब से बनाया गया है।

Benelli Imperiale 400: डीएसके बनेली की बाइक पिछले दो साल से बाजार में धूम मचा रही हैं। यह साल कंपनी के लिए काफी खास है, क्योंकि 2018 में कंपनी नई बाइक बेनेली इंपीरियाले 400 भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक इस साल जून या जुलाई तक लॉन्च हो सकती है।

Kawasaki Z900RS: कावासाकी भी भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है। कंपनी साल 2018 में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Z900 RS को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक में कंपनी ने 948 सीसी का इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया है।

Norton Commando 961: गत वर्ष भारतीय टू—व्हीलर कंपनी काइनेटिक मोटोरोयाल ने दुनिया की दिग्गज कंपनी नॉर्टन के साथ करार किया था। अब इन दोनों की पार्टनरशिप में एक नई बाइक भारतीयो को मिलने वाली है। यह बाइक नॉर्टन कमांडो 961 के नाम से आएगी और यह इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में पेश हो सकती है।