
Honda Activa 4G: स्कूटर्स सेगमेंट के हिसाब से साल 2017 काफी लकी रहा हैं। इस साल होंडा ने अपने दो नए स्कटर और एक अपडेटेड मॉडल को मार्केट में उतारा। होंडा के अलावा टीवीएस और ओकीनावा ने अपने नए और लेटेस्ट मॉडल मार्केट में लॉन्च किया। होंडा ने मार्च माह में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्टिवा स्कूटर का नया वेरिएंट पेश किया था। कंपनी ने एक्टिवा 4जी स्कूटर को बीएस—4 इंजन के साथ पेश किया था। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 50,730 रुपए है। कंपनी की तरफ से इसे दो कलर ऑप्शन (मैट सीलीन सिल्वर मेटैलिक व मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक) के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है। कंपनी ने इसे ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन (AHO) फीचर्स के साथ उतारा है।

Honda Cliq: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस साल जुलाई माह में नए स्कूटर क्लिक को उतारा था। इस स्कूटर को जयुपर स्थित चौखी ढाणी रिसोर्ट में लॉन्च किया गया था। इस ऑटोमैटिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 42,499 रुपए और जयपुर एक्स शोरूम कीमत 42,990 रुपए रखी गई है। 2017 होंडा क्लिक स्कूटर में 110सीसी का BS-4 HET (Honda Eco Technology) सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8 bhp की पॉवर जनरेट करता है।

TVS Jupiter Classic Edition: टीवीएस मोटर्स ने अगस्त 2017 में अपने लोकप्रिय आॅटोमैटिक स्कूटर Jupiter का नया Classic Edition लॉन्च किया था। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 55,266 रुपए रखी गई थी। नए TVS Jupiter Classic Edition में पुराने मॉडल की तुलना में कई नए फीचर ऐड किए है। नए 2017 Jupiter Classic Edition स्कूटर को 110cc इंजन के साथ उतारा गया है। इस इंजन के साथ यह स्कूटर 7.9 बीएचपी की पॉवर और 8 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें CVT गियरबॉक्स दिया गया है।

Honda GRAZIA: होंडा ने बीते नवंबर माह में ऑल न्यू GRAZIA 125cc स्कूटर भारत मे लॉन्च किया था। इस स्कूटर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 57,897 रुपए फिक्स की गई है। होंडा के नए ग्राजिया स्कूटर में 124.9cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगा है जिसे कम्पनी ने होंडा इको टैकनोलाजी (HET) से बनाया है। यह इंजन 6500 rpm पर 8.52 bhp की पावर और 10.54 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। होंडा ने इस स्कूटर को नए कलर और नई डिजाइन के साथ पेश किया है। होंडा ने ग्रासिया स्कूटर का बुकिंग अमाउंट मात्र 2,000 रुपए रखा है।

Okinawa Praise: ओकिनावा ने साल आखरी यानि दिसंबर माह में में अपनी नए इलैक्ट्रिक स्कूटर प्रेज़ लॉन्च किया है। इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 59,889 रुपए रखी गई है। यह भारत में कंपनी की दूसरी इलैक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को चलाने का खर्च बहुत ही कम है। यह स्कूटर सिर्फ 10 पैसा प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलाई जा सकती है।