
1. Bajaj Platina ComforTec: आज महंगाई जमाने में हर कोई बाइक या कार खरीदने से पहले इसके माइलेज के बारे में जानकारी जरूर लेता है। क्योंकि वाहन खरीदने में तो आपको पैसा एक बार ही देना पड़ता है लेकिन फ्यूल का असर तो उसके डेली बजट के पर पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है इस साल की ऐसी टॉप—5 बाइक जो माइलेज में मामले में सबसे बेहतर है। जब ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की चर्चा होती है तो भारत में इस लिस्ट में सबसे उपर बजाज की प्लेटिना बाइक का नाम आता है। साल 2017 में बजाज प्लेटिना Comfortec को एलईडी DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 46,656 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह 100 सीसी-150 सीसी सेग्मेंट की पहली बाइक है जिसमें LED DRL का फीचर दिया गया है। इसमें 102cc एयर कूल्ड सिगंल सिलिंडर इंजन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक 104 kmpl का माइलेज देनें में सक्षम है।

2.TVS Sport: सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की श्रेणी में दूसरा स्थान टीवीएस की स्पोर्ट बाइक का आता है। इस बाइक की कीमत 37,302 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। इसमें 100सीसी का इंजन लगा है। टीवीएस की यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

3. Bajaj CT 100: Bajaj CT 100 बाइक की गिनती भारत में बेस्ट माइलेज देने वाली बाइक्स में होती है। इस साल बजाज ने इस बाइक को कई नए एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 34,035 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। इसमें 99.27 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.1 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 89 kmpl का माइलेज निकालने में सक्षम है।

4. TVS StaR City Plus: टीवीएस की स्टार सिटी प्लस अच्छा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 109 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.3 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है। TVS StaR City Plus की कीमत 47,778 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। यह बाइक 86 kmpl का माइलेज देती है।

5. Honda Dream Neo: भारत में शानदार माइलेज देने वाली बाइक्स की लिस्ट में होंडा की बाइक्स का भी नाम आता है। होंडा की Dream Neo मोटरसाइकिल एक लीटर फ्यूल में 84 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.25 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है। तो आप भी घर लाएं बेस्ट माइलेज देने वाली ये बाइक्स...