
नई दिल्ली: जुलाई महीने में वैसे तो भारत में कई बाइक्स लॉन्च हुई हैं लेकिन इनमें से सुजुकी और सीएफमोटो की बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल जुलाई में लॉन्च हुई ये बाइक्स आम बाइक्स से बेहद अलग और पावरफुल हैं और भारतीय ग्राहक इन्हें खरीदने में जबरदस्त कर्ज दिखा रहे हैं तो चलिए जानते हैं क्या है इन बाइक्स की खासियत और कितनी है इनकी कीमत।
CFMoto 300NK
इंजन :CFMoto 300NK में पावर के लिए 292 सीसी को मोटर दिया गया है जो 33 bhp की पावर और 20.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है। इस बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत : कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये है।
CFMoto 650NK
इंजन : 650 NK यह एक स्ट्रीट-फाइटर बाइक है, जिसमें पावर के लिए 649 सीसी का इंजन दिया गया है। ये इंजन 60 bhp की पावर और 56 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत : इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है।
CFMoto 650MT
इंजन : 650 MT एक एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसमें पावर के लिए 649 सीसी का इंजन दिया गया है जो 69 bhp की पावर और 62 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत : इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है।
CFMoto 650GT
CFMoto 650GT एक यह एक स्पोर्ट्स टूरर बाइक है जिसमें 649 सीसी का इंजन दिया गया है जो 60 bhp की पावर और 58.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत : इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।
Suzuki Gixxer 155
इंजन : नई Suzuki Gixxer 155 में मौजूदा मॉडल वाला ही इंजन दिया गया है। इस बाइक में 155cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8,000 आरपीएम पर 13.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत : कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये रखी है।
Published on:
03 Aug 2019 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
