26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर महीने देश में सबसे ज्यादा बिकते हैं ये 10 स्कूटर्स! क्या बरकरार है होंडा एक्टिवा का ताज? जानिये

Top 10 best-selling Scooter in India: अब अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्कूटर्स की लिस्ट बता रहे हैं... ताकि आपको इस बात का अंदाजा लग सके कि कौन सा स्कूटर सबसे बेस्ट है ।

2 min read
Google source verification
top_swlling_scooter.jpg


Top 10 Best Selling Scooter:
एक समय था जब स्कूटर सिर्फ एक खास वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित करते थे, यानी 30-40 साल के ऊपर की जनरेशन ही स्कूटर खरीदने की सोचते थे, लेकिन जब से कंपनियों ने डिजाइन और फीचर्स पर काम करना शुरू किया है तब से यूथ सबसे ज्यादा इन्हें खरीदने वालों की लिस्ट में आगे आये हैं। इस समय भारत में पेट्रोल और एले इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब बिक रहे हैं। अब अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्कूटर्स की लिस्ट बता रहे हैं... ताकि आपको इस बात का अंदाजा लग सके कि कौन सा स्कूटर सबसे बेस्ट है और क्यों ? आइये जानते हैं....



10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर (April 2023)

1. Honda Activa: 2,46,016 यूनिट्स बिकी

2. TVS Jupiter: 59,583 यूनिट्स बिकी

3. Suzuki Access: 52,231 यूनिट्स बिकी

4. TVS NTorq: 26,730 यूनिट्स बिकी

5. Hero XOOM: 11,938 यूनिट्स बिकी

6. SUZUKI Burgman: 10,335 यूनिट्स बिकी

7. Yamaha RayZR: 9,945 यूनिट्स बिकी

8. Ather 450X: 6,746 यूनिट्स बिकी

9. Yamaha Fascino: 6,300 यूनिट्स बिकी

10. TVS iQube: 6227 यूनिट्स बिकी


हमेशा की तरह होंडा एक्टिवा ही टॉप पोजीशन रहा है। हर महीने इस स्कूटर को लाखों लोग खरीदना पसंद करते हैं। दरअसल, जब गियर वाले स्कूटर का ज़माना था, तब होंडा एक्टिवा ही पहला ऐसा स्कूटर आया जो बिना गियर में था, यानी ऑटोमैटिक गियर के साथ आते ही एक्टिवा ने बाजार में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया। कई सालों से एक्टिवा भारतीय सड़कों पर राज कर रहा है। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक्टिवा को हर बार बेहतर किया है, और शायद यही वजह है कि यह ओने स्गेमेंट पर राज कर रहा है।




एक्टिवा को सीधी टक्कर TVS Jupiter और Suzuki Access से मिक रही है, हालाकि बिक्री के मामले में अंतर अभी काफी लंबा जरूर है लेकिन ऐसा नहीं है कि कोई भी स्कूटर एक्टिवा को बीट नहीं कर पायेगा..अगर कोई स्कूटर एक्टिवा से बेहतर हुआ तो इसके ताज को खतरा भी बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: TVS और Ather को पीछे छोड़ Ola electric बनी नंबर वन

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग