
धीरे-धीरे सर्दी अभी और बढ़ेगी। ऐसे में अगर आपके पास अपनी बाइक है तो उसकी सर्विस करवा लेना बेहतर रहेगा। लेकिन ठंड के मौसम घर से बाहर निकलने में ज्यादातर लोग हिचकिचाते हैं। घर से ऑफिस और ऑफिस से घर.. अब ऐसे में जब बात वाहन की सर्विस की हो तो लोग इसे भी टालने लग जाते हैं।कई बार इतना समय नहीं होता की सर्विस सेंटर जाकर बाइक की सर्विस कराई जाए। अब ऐसे में बिना सर्विस के बाइक की राइड करना भी ठीक नहीं है तो ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही अपनी बाइक की मेंटेनेन्स कर सकते हैं। ध्यान दें, हम आपको सिर्फ बेसिक जानकारी दे रहे हैं फुल सर्विस के लिए आपको सर्विस सेंटर ही जाना होगा।
टायर्स में एयर प्रेशर चेक करना है जरूरी
गर्मी के मौसम में हफ्ते में एक बार अपनी बाइक के दोनों टायर्स में एयर प्रेशर जरूर चेक करें, और इसे आप अपनी आदत में जरूर शामिल कर लें। टायर्स में उतनी ही हवा डालें जितना Recommend की है, ऐसा करने से आपको बाइक से बेहतर परफॉरमेंस देगी। संभव हो सके तो टायर्स में नाइट्रोजन एयर का ही इस्तेमाल करें।
जब बदलना हो इंजन Oil
वैसे तो इंजन Oil हमेशा सर्विस सेंटर पर जाकर ही चेंज करवाना चाहिए, लेकिन आप घर पर भी बदल सकते हैं। अगर आप इंजन Oil बदलने जा रहे हैं तो पहले यह देख लें कि क्या यह काला पड़ रहा है और यह भी देखें कि Oil की मात्रा कम तो नहीं है, अगर इन दोनों में से कुछ भी सामने आये तो घर आप Oil को बदल सकते हैं। सबसे पहले बाइक को करीब पांच मिनट के लिए स्टार्ट करें और फिर बंद कर दें। इससे ऑयल गर्म होकर लाइट हो जाएगा।
इसके अलावा इंजन के नीचे लगे कैप को हटाकर Oil को किसी बर्तन में निकाल लें । इसके बाइक को अच्छी तरह से हिला डुला कर पूरे तेल को इंजन से बाहर निकालें। पुराना तेल निकलने के बाद इंजन में नया ऑयल (Oil) डाल दें। सावधानी से आपको यह काम करना होगा।
एयर फिल्टर को ऐसे बदलें
एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी है और जरूरत पड़ने पर आपको इसे बदल देना चाहिये। बदलने के लिए फिल्टर के कॅवर को खोल कर उसे निकालें और फिल्टर बॉक्स को पेट्रोल से ठीक से धों लें ताकि उसमें कोई गंदगी न रहे। इसके बाद नए फिल्टर को लगा दें। एक्सपर्ट मानते हैं कि हर 1500km से 2000km पर एयर फिल्टर बदल लेना चाइये।
चेन की सफाई है जरूरी
रेगुलर बाइक चलाते समय उसकी चेन में काफी गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए इसकी सफाई भी बेहद जरूरी है। आप किसी ब्रश की मदद ले सकते हैं चेन को साफ करने के लिए। अगर चेनसेट पर कवर है तो उसे हटायें और अगर नहीं है तो चेन पर पेट्रोल डाल कर उसे साफ करें। पूरी गंदगी साफ होने के बाद चेन में ल्यूब्रिकेंट डालें। लेकिन चेन पर ग्रीस का इस्तेमाल बिलकुल न करें,क्योंकि ग्रीस की वजह से गंदगी ज्यादा चिपक जाती है और ग्रिप भी कमजोर पड़ती है।
कूलेंट बदलें
आजकल प्रीमियम बाइक में कूलेंट का इस्तेमाल होने लगा है ताकि बाइक की परफॉरमेंस बेहतर हो और इंजन ठंडा रहे। कूलेंट इंजन को हीट होने से बचाता है। इसके लिए सिंपल है कि आपको कैप को हटाकर उसमें कूलेंट को डाल सकते हैं।
Published on:
24 Dec 2022 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
