26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों ने जमकर खरीदे ये 3 स्कूटर, एक मॉडल की बिक्री तो 30 दिन में 2 लाख के पार हुई

लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले 3 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं...अगर आप इन दिनों एक नए स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके काफी काम आ सकती है

2 min read
Google source verification
best_scooter.jpg

टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी अगस्त महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट आ चुकी है। लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले 3 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं...अगर आप इन दिनों एक नए स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके काफी काम आ सकती है, क्योंकि आप यह जान पायेंगे कि देश में किन स्कूटर्स ओ सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है।

Suzuki Access (40,375 यूनिट्स बिकी)

देश में 125cc सेगमेंट में आपको स्कूटर सके कई ऑप्शन आसानी से मिल जायेंगे लेकिन सुजुकी एक्सेस 125 ही एक ऐसा स्कूटर है जोकि सबसे ज्यादा बिकता है। पिछले महीने (अगस्त में) Suzuki Access तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना, कंपनी इस स्कूटर की कुल 40,375 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल इसी माह में 49,135 यूनिट थी। वॉल्यूम में गिरावट 17.83 फीसदी के साथ 8,760 यूनिट रही है। फैमिली क्लास को यह स्कूटर काफी पसंद आ रहा है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 77,600 रुपये से शुरू होती है।


TVS Jupiter (70,075 यूनिट्स बिकी)

TVS Jupiter अगस्त महीने में (2022) में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। पिछले महीने कंपनी Jupiter scooter की 70,075 यूनिट की बिक्री हुई जबकि बीते साल अगस्त महीने में इसकी 45,625 यूनिट्स की ही बिक्री कर पायी थी। इस बार कंपनी को 54.59 प्रतिशत का फायदा हुआ है। देती। इसकी एक्स शो रूम कीमत 69,571 रुपये से शुरू होती है।


Honda Activa (2,21,143 यूनिट्स बिकी)

पिछले महीने (अगस्त 2022) में पहले नंबर पर यानिसबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Honda Activa ही रहा है। कंपनी ने पिछले महीने Activa की कुल 2,21,143 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बीते साल यह आंकड़ा 2,04,659 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार कंपनी की सेल में 8.05 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। Activa स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 72 हजार रुपये से शुरू होती है।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग