scriptTop cheapest bikes with highest mileage Price start at 57000 | अगर रोजाना करते हैं 50km से ज्यादा का सफ़र, तो ये किफायती बाइक्स निभाएगी आपका साथ! कीमत 57 हजार से शुरू | Patrika News

अगर रोजाना करते हैं 50km से ज्यादा का सफ़र, तो ये किफायती बाइक्स निभाएगी आपका साथ! कीमत 57 हजार से शुरू

Published: Feb 04, 2023 04:24:39 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो आपको ज्यादा माइलेज के साथ इजी हैंडलिंग भी दे तो यहां हम आपको तीन ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं

tvs_110.jpg

देश में 100cc और 110cc इंजन वाली बाइक्स इसलिए ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं क्योंकि इनकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी को अच्छी है ही साथ ही माइलेज के लिहाज से भी ये काफी किफायती साबित होती हैं। अब जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर या इससे ज्यादा की दूरी तय करते हैं तो वो लोग भी एक ऐसी ही बाइक को चुनते हैं। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको उन तीन बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.