25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Triumph Rocket 3 TFC बाइक का इंजन किसी SUV को भी कर देगा फेल

बेहद दमदार इंजन से लैस है Triumph Rocket 3 TFC बाइक इस बाइक में दिया गया है भारी-भरकम इंजन इस बाइक का वजन 323 किलोग्राम रखा गया है

2 min read
Google source verification
Triumph Rocket 3 TFC

Triumph Rocket 3 TFC बाइक का इंजन किसी SUV को भी कर देगा फेल

नई दिल्ली: दुनियाभर में अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए पॉपुलर ट्रायम्फ कंपनी ने अपनी नई Triumph Rocket 3 TFC मोटरसाइकल के स्पेसिफिकेशन्स को पेश कर दिया है। बता दें कि इस बाइक को दमदार लुक दिया गया है जिसके लिए इस बाइक के फ्यूल टैंक को भारी-भरकम बनाया गया है। इस बाइक का वजन 323 किलोग्राम रखा गया है, जो पुरानी रॉकेट 3 बाइक से 44 किलोग्राम कम है।

इंजन और ब्रेकिंग

नई बाइक में 2,500cc इन लाइन, 3-सिलिंडर इंजन है, जो 182hp का पावर और 225Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के दोनों तरफ Disc ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा यह कॉर्निंग एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस है। ट्रायम्फ ने इस नई बाइक में चार राइडिंग मोड्स- राइडर, रेन, रोड और स्पोर्ट दिए हैं।

10 सालों से देश की पसंदीदा सेडान है Maruti की ये कार, हर महीने बिकती हैं 21 हजार यूनिट्स

आपको बता दें कि इस बाइक का जबरदस्त 2,500cc इतनी ताकत पैदा करता है जिससे ये बाइक दुनिया की सबसे तेज बाइक्स की लिस्ट में शामिल हो जाती है। इसमें इंटीग्रेटेड 'गोप्रो' कंट्रोल, टायर प्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम और कीलेस इग्निशन जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे। यह बाइक लिमिटेड एडिशन है यानी सीमित संख्या में आएगी और इसे कंपनी का कस्टम प्रॉडक्शन डिपार्टमेंट तैयार करेगा।

नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 टीएफसी बाइक की डिजाइन क्रूजर स्टाइल में है। इसमें राउंड शेप में ड्यूल हेडलैम्प्स और अलॉय वील्ज दिए गए हैं। दमदार लुक देने के लिए इसमें भारी-भरकम फ्यूल टैंक और चौड़े टायर हैं। बाइक की सभी लाइट्स एलईडी हैं। इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बाइक का वजन 323 किलोग्राम है, जो पुरानी रॉकेट 3 बाइक से 44 किलोग्राम कम है।

जानिए कितनी होगी कीमत

ट्रायम्फ रॉकेट 3 टीएफसी ( ट्रायम्फ फैक्ट्री कस्टम ) लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकल है। ऐसे में कंपनी इस बाइक के महज 750 यूनिट्स बनाएगी। जानकारी मुताबिक़ इस बाइक को ट्रायम्फ यूके की वेबसाइट पर 25 हजार पाउंड यानी करीब 22.7 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत में लिस्ट किया गया था। ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहेंगे तो इसके लिए आपको भारी रकम खर्च करनी पड़ेगी।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग