
धांसू है नई Triumph Scrambler 1200, खूबियां जानकर अभी खरीदेंगे
नई दिल्ली:triumph ने अपनी नई बाइक से पर्दा उठा दिया है। नई Triumph Scrambler 1200 के 2 नए वेरिएंट्स लॉन्च किये हैं। ये दोनों वेरियंट्स ऑफ-रोड बाइक्स हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि इनसे ऑन रोड राइडिंग का भी मजा लिया जा सकता है।
इसकी लॉन्चिंग 2019 की शुरुआत में होगी। इसमें 1,200 cc पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,400 rpm पर 89 bhp की पावर और 3,950 rpm पर 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वेरियंट में अडजस्टेबल यूएसडी फोर्क्स और अजस्टेबल ट्विन-स्प्रिंग रिसर सस्पेंशन दिया गया है।
फीचर्स की बात करें, तो इनमें राइड-बाय-वायर, क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ सीट के अंदर मोबाइल स्टोरेज, कीलेस इग्निशन और टॉर्क असिस्ट क्लच जैसी सुविधाएं हैं। दोनों बाइक्स में लेटेस्ट जनरेशन फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो बाइक से जुड़ी कई जानकारियां देता है। गोप्रो कैमरा ऑपरेशन को सुविधाजनक बनाने के लिए इस बाइक में अपने तरह का पहला गोप्रो कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
डिजाइन
इस बाइक का डिजाइन स्क्रैम्बलर जैसा ही है, लेकिन कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में ब्रश्ड ऐल्युमिनियम मडगार्ड, चौड़े हैंडलबार और क्लासिक बेंच सीट शामिल हैं। दोनों वेरियंट प्रीमियम लुक देने वाले पेंट-स्क्रीम के साथ आती हैं। इनमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ ऑल-एलईडी हेडलैम्प हैं।
Published on:
25 Oct 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
