14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बाइक को कड़ी टक्कर देगा Triumph Tiger 800 का लेटेस्ट वेरिएंट

ट्रायम्फ ने अपनी लेटेस्ट बाइक टाइगर 800 तीन नए वेरिएंट्स के साथ भारत में लॉन्च कर दी है।

2 min read
Google source verification
Triumph Tiger 800

दुनिया की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी लेटेस्ट बाइक टाइगर 800 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक को नए चार रंगों के ऑप्शन में उतारा है। कंपनी इस बाइक के साथ 50 से अधिक एक्सेसरीज भी दे रही है, जो लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होंगी। यहां हम जानेंगे कि ये बाइक किन फीचर्स से लैस है और सड़क पर कितना ज्यादा धमाल मचा सकती है।

जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अगर बात करें ट्रायम्फ टाइगर 800 के स्पेसिफिकेशन की तो इस बाइक में 800 सीसी का इन लाइन थ्री सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9500 आरपीएम पर 94बीएचपी की पावर और 8 हजार आरपीएम पर 79 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक कम गति पर भी बेहतरीन तरीके से चलती है। ट्रायम्फ टाइगर 800 में एलईडी हैडलैंप्स, टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल और एलसीडी पैनल लगाया गया है। पहले वाले मॉडल के मुकाबले कंपनी ने इस बाइक में लगभग 200 से ज्यादा चीजें नई लगाई हैं।

इस बाइक से होगा मुकाबला
कंपनी ने इस बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है, ग्राहकों को इस बाइक के तीन ऑप्शन मिलेंगे। पहला टाइगर 800 एक्स आर दूसरा टाइगर 800 एक्सआरएक्स और तीसरा टाइगर 800 एक्ससीएक्स है। बाजार में ट्रायम्फ टाइगर 800 को होंडा एडवेंचर मोटरसाइकिल सीआरएफ 1हजार एल अफ्रीका ट्विन से चुनौती मिलेगी। होंडा की इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपये रखी है। अब देखते हैं कि बाजार में ट्रायम्फ की ये बाइक खुद को कितना ज्यादा साबित कर पाती है।

कीमत
कंपनी ने ट्रायम्फ टाइगर 800 के तीनों वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत कुछ इस प्रकार तय की है...
ट्रायम्फ टाइगर 800 एक्सआर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 11.76 लाख रुपये तय की है।
ट्रायम्फ टाइगर 800 एक्सआरएक्स की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.13 लाख रुपये तय की है।
ट्रायम्फ टाइगर 800 एक्ससीएक्स की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.76 लाख रुपये तय की है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग