28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW की इस बाइक को टक्कर देने आ रही है ट्रायंफ टाइगर 1200 बाइक

कंपनी टाइगर 1200 बाइक को 6 नए वेरिएंट के साथ पेश करेगी, जिसमें चार XR वेरिएंट्स और दो ऑफ-रोड फोकस्ड XC वेरिएंट्स होंगे

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Apr 14, 2018

Tiger 1200 bike

ब्रिटिश टू—व्हीलर कंपनी ट्रायंफ भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक टाइगर 800 को लॉन्च किया था। यहां पर इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 11.76 लाख रुपए रखी गई थी। अब ट्रायंफ की एक और दमदार बाइक भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये बाइक है नई टाइगर 1200 मोटरसाइकिल। कंपनी टाइगर 1200 बाइक को 6 नए वेरिएंट के साथ पेश करेगी, जिसमें चार XR वेरिएंट्स और दो ऑफ-रोड फोकस्ड XC वेरिएंट्स होंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में मई या जून माह तक लॉन्च कर दी जाएगी।

ये है टाइगर 1200 की अनुमानित कीमत
कंपनी की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत में टाइगर 1200 बाइक के बेस XR वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपए (एक्स शोरूम) और इसके XC टॉप वेरिएंट की कीमत 21 लाख रुपए (एक्स शोरूम) आ सकती है।

टाइगर 1200 का इंजन और स्पेसिफिकेशन
इंजन की बात करें तो नई टाइगर 1200 बाइक में 1215cc, इन लाइन ट्रिपल सिलेंडर मोटर इंजन आएगा जो कि जो हल्का फ्लाइव्हील और क्रैंकशॉफ्ट होगा। यह इंजन 9,350rpm पर 141bhp की पावर और 7,600 rpm पर 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके टॉप-वेरिंएट्स में स्टैंडर्ड ऐरो एग्जॉस्ट नजर आएंगे। भारतीय बाजार में लॉनच होने के बाद ट्रायंफ टाइगर 1200 का मुकाबला BMW R 1200 GS से होगा। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 17.80 लाख रुपए है।

वहीं पिछले दिनों से लॉन्च हुई ट्रायम्फ पॉपुलर बाइक Tiger800 4 कलर्स का ऑप्शन में आई थी। कंपनी ने इस बाइक के साथ 50 से ज्यादा एक्सेसरीज भी ऑफर की है, जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। इंजन और पॉवर की बात करें तो ट्रायम्फ टाइगर 800 में 800cc का इन-लाइन थ्री सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 94bhp की पावर और 79Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है जो कि लो स्पीड पर बढ़िया रेस्पोंस देते है।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग