
24 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी Triumph Twin Speed, अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू
नई दिल्ली: ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी triumph 24 अप्रैल को भारत में Triumph Twin Speed को लॉन्च करेगी । कंपनी ने ऐलान किया था कि भारत में Triumph इस साल भारत में 6 बाइक्स लॉन्च करेगी। स्पीड ट्विन इस कड़ी में चौथी बाइक है।पिछले साल EICMA में कंपनी ने इस बाइक को शोकेस किया था।
लॉन्चिंग की खबर आने के साथ ही स्पीड ट्विन के लिए भारत में अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। बुकिंग के लिए 1 लाख रुपये का स्टैंडर्ड अमाउंट रखा गया है। इसके बाद कंपनी 1200 XC लॉन्च करेगी। 1200 XC के बाद भारत में Bonneville T120s लॉन्च की जाएगी।
स्पेसीफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक में 1,200cc का Thruxton इंजन दिया गया है। इस एडीशन में कंपनी ने बाइक का वजनपिछले मॉडल की तुलना में 10 किग्रा तक कम किया है। इसके लिए कंपनी ने कैम कवर्स, इंजन केसिंग और क्लच जैसे बाइक के कंपोनेंट्स बनाने के लिए हल्के मटीरियल का इस्तेमाल किया है। इस बाइक का वजन लगभग 196 किग्रा है।
विदेशों में 1200cc सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक्स में एक है। भारत में स्पीड ट्विन की कीमत 10 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।
Updated on:
23 Apr 2019 10:28 am
Published on:
13 Apr 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
