
रेसिंग के शौकीनों को खूब पसंद आएंगी Tvs की ये दो बाइक्स, देखते ही आ जाएगी 'धूम' फिल्म की याद
भारत की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस की रेसिंग एडिशन बाइक दमदार फीचर्स और लुक के साथ मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स। इस बार टीवीएस रेसिंग 8 जून से शुरू होने वाले इंडियन नेशनल मोटसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप (आईएनएमआरसी) सीजन 2018 में हिस्सा लेने वाली हैं और उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस रेसिंग चैंपियनशिप में टीवीएस अपाचे आरआर 310 (Tvs Apache RR 310) का रेसिंग एडिशन और स्लिपर क्लच के साथ आएगा। इस बाइक को रेसिंग के लिए अपडेट किया गया है और ये बाइक काफी ज्यादा दमदार साबित होगी। इस बाइक में नया रेस ट्यून्ड एग्जॉस्ट, इंजन कंट्रोल यूनिट री-मैप्ड दिया गया है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो टीवीएस की इस बाइक में 313 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो कि 37.5 बीएचपी की पावर पैदा करेगा। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 175 किमी प्रति घंटा है।
इसी के साथ टीवीएस रेसिंग ने आरटीआर 200 4वी में भी कई बदवाल किए हैं और अब इस बाइक को भी रेस में इस्तेमाल किया जाएगा। इस बाइक में रि ट्यून्ड कारब्यूरेटर, एग्जॉस्ट सिस्टम, रेस ट्यून्ड इनटेक, स्लिपर क्लच, मोडिफाइड कैम शाफ्ट, रि ट्यून्ड सस्पेंशन और रि ट्यून्ड सस्पेंशन दिया गया है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो टीवीएस की इस बाइक में 200 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो कि 23.6 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 145 किमी प्रति घंटा है।
Published on:
09 Jun 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
