
TVS Apache RR 310 हुई मार्केट में लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से है लैस
नई दिल्ली: TVS ने अपनी फ्लैगशिप बाइक Apache RR 310 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कई सारे अहम बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। ख़ास बात यह है कि इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत ज्यादा नहीं बढ़ाई गई है, ऐसे में आप अगर ये नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप लगभग उसी कीमत पर बाइक खरीद सकते हैं।
इंजन
इस बाइक में 312.2 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 33.52 bhp का पावर और 27.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डुअल चैनल abs दिया गया है। इससे ये बाइक स्पीड में भी काफी बैलेंस रहती है।
ऐसा दावा किया गया है कि अपाचे आरआर 310 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेकोमीटर, रेस डायग्नोस्टिक्स सिस्टम, स्पीड रिकॉर्डर जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जो इस स्पोर्ट्स बाइक को अन्य बाइक्स से अलग बनाते हैं।
कीमत
इस बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.27 लाख रुपये रखी है। यह कीमत एक स्पोर्ट्स बाइक के लिहाज से बहुत ज्यादा नहीं है ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये बाइक बिल्कुल परफेक्ट रहेगी।
Published on:
28 May 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
