27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS ने लॉन्च की Apache RTR 160 4V बाइक, जानें कीमत और खास फीचर

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी दमदार बाइक Apache RTR 160 नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Mar 14, 2018

TVS Apache RTR 160 4V Bike

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी दमदार बाइक Apache RTR 160 नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है। Apache RTR 160 4V के फ्रंट Disc ब्रेक वर्जन की कीमत 81,490 रुपए, कार्ब फ्रंट Disc ब्रेक वर्जन की कीमत 84,990 रुपए और इसके EFi फ्रंट और रियर Disc ब्रेक वर्जन 89,990 रुपए रखी गई है। इस बाइक को विशेषतौर पर रेसिंग बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

टीवीएस ने इस बाइक को पहले मुकाबला ज्यादा स्टाइलिश और पॉवरफुल बनाया है। बाइक का लुक्स स्पोर्टी है और इसमें फूली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया हुआ है। अपाचे RTR 160 को बिल्कुल नए 4-वाल्व प्लैटफॉर्म पर तैयार हुई है। कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc के इंजन का इस्तेमाल किया है। इस इंजन के साथ यह बाइक 16.5 बीएचपी की पॉवर और 14.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

बात करें स्पीड की तो यह बाइक 0 से 60 km/h की स्पीड पकड़ने में 4.8 सेकेंड का समय लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड km/h है। भारतीय बाजार में टीवीएस की नई Apache RTR 160 4V का मुकाबला होंडा की नई X-Blade से होगा, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत 78,500 रुपए है।

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी दो पॉपुलर बाइक्स पैशन प्रो और पैशन एक्सप्रो के नए वर्जन लॉन्च कर दिए है। कीमत की बात करें तो नए मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 53,189 रुपए जबकि पैशन एक्सप्रो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54,189 रुपए है। नई पैशन प्रो को कंपनी ने थोड़ा फ्रेश फील देने की कोशिश की है, इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 110cc का इंजन लगाया है जो कि 9.4 पीएस की पॉवर के साथ 9.0 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन बीएस—4 मानकों पर खरा उतरता है।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग