scriptTVS ने Apache RTR 160, RTR 180 को नए अवतार में पेश किया, ये हुआ चेंज | TVS Apache RTR 160 and RTR 180 bike launched with new colour | Patrika News
बाइक

TVS ने Apache RTR 160, RTR 180 को नए अवतार में पेश किया, ये हुआ चेंज

हले टीवीएस की आरटीआर 200 4वी बाइक ही मैट रैड कलर में उपलब्ध थी कि लेकिन अब लोग आरटीआर 160 और 180 बाइक इस कलर आॅप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

Sep 28, 2017 / 03:32 pm

कमल राजपूत

TVS Apache RTR 160
देश की तीसरी बड़ी टू—व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर्स अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे आरटीआर का नया रुप अपने बाइक प्रेमियों के लिए लेकर आई है। कंपनी ने अपाचे आरटीआर 160 और अपाचे आरटीआर 180 बाइक को नए सायरा मैट रैड कलर के साथ पेश किया है। बता दें इससे पहले टीवीएस की आरटीआर 200 4वी बाइक ही मैट रैड कलर में उपलब्ध थी कि लेकिन अब लोग आरटीआर 160 और 180 बाइक इस कलर आॅप्शन के साथ खरीद सकेंगे।
फेस्टिव सीजन से पहले बिक्री बढ़ाने का है प्लान
जानकारी के लिए आपको बता दें टीवीएस की अपाचे बाइक अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में सें एक है और फेस्टिव सीजन से पहले आरटीआर 160 और अपाचे आरटीआर 180 बाइक को नए रुप में पेश करके कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने का प्लान कर रही है। हालांकि इस बाइक की इसके मौजूदा मॉडल से तुलना करें तो इनमें ज्यादा बदलाव नजर नहीं आता है। नए वेरिएंट में सबसे बड़ा चेंज इसके कलर में हुआ है,बाकि इसके इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अपाचे आरटीआर 160 में लगा है 159.7 सीसी का इंजन
यानि टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 159.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 15.2 बीएचपी की पावर के साथ—साथ 13.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। इसके अलावा अपाचे आरटीआर 180 में कंपनी ने 177.4 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 17 बीएचपर की बेमिसाल पावर और 15.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। नए कलर के साथ ही आरटीआर 160 को अधिक स्‍पोर्टी लुक देने के लिए फ्यूल टैंक पर रेसिंग स्टीकर भी दिया गया है।
स्टार सिटी प्लस और विक्टर के स्पेशल एडिशन पेश किए
इसके अलावा हाल ही में टीवीएस अपनी लोकप्रिय बाइक स्टार सिटी प्लस और विक्टर के स्पेशल एडिशन तथा टीवीएस जूपिटर का क्लासिक एडिशन पेश किया था। कंपनी ने बयान में कहा थ कि TVS Victor का प्रीमियम एडिशन पेश किया जा रहा है जो कि प्रीमियम स्टीकर, क्रोम क्रैश गार्ड (पैरों को दुर्घटना से बचाने के लिए लगाने वाला कवर), डेलाइट रनिंग लाइट, नई तरह का सीट के पीछे लगने वाले हैंडल के साथ उतारी गई है।

Home / Automobile / Bike / TVS ने Apache RTR 160, RTR 180 को नए अवतार में पेश किया, ये हुआ चेंज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो