29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं 150cc की ये बाइक्स! कम कीमत के साथ परफॉर्मेंस भी है शानदार

TVS Apache अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर बाइक है और स्पोर्टी लुक के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस के चलते लोग इस मोटरसाइकिल को खूब पसंद भी करते हैं। वहीं Bajaj Pulsar भी इस महीने टॉप 3 की सूचि में जगह बनाने में कामयाब रही है।

3 min read
Google source verification
tvs_apache-amp.jpg

TVS Apache Best Selling 150cc Bikes In March

भारतीय दोपहिया बाजार में स्पोर्ट लुक वाली पावरफुल बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है, ख़ासकर 150cc सेग्मेंट की बाइक्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण ये है कि ये न केवल लुक और डिज़ाइन में स्पोर्टी फील देती हैं बल्कि ये बेहद ही किफायती भी मानी जाती हैं। बीते मार्च महीने में इस सेग्मेंट में टीवीएस और यामहा की बाइक्स ने बाजी मारी है और बिक्री में अव्वल रही हैं। आज हम आपको अपने इस लेख उन टॉप 3 बाइक्स के बारे में बताएंगे जो 150cc सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बेची जा रही हैं।


1. TVS Apache RTR:

बीते मार्च महीने में बिक्री में टीवीएस की मशहूर स्पोर्ट बाइक अपाचे आरटीआर सीरीज़ सबसे आगे रही है। कंपनी ने इस बाइक के कुल 27,439 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले बिक्री तकरीबन 17% तक कम रही। पिछले साल के मार्च महीने में कंपनी ने इस सीरीज के कुल 33,162 यूनिट्स की बिक्री की थी।

बाइक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 159.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 15.53PS की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और कंपनी का दावा है कि इसका एयरोडायनमिक डिज़ाइन टैंक काउल इसके इंजन को हीट होने से बचाता है। इस बाइक में कंपनी ने में ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यह एक लो-स्पीड असिस्ट है जो सुनिश्चित करता है कि बाइक सिर्फ क्लच मॉड्यूलेशन के साथ क्रॉल करे और किसी थ्रॉटल की जरूरत न पड़े। यह ट्रैफिक से भरी सड़कों पर बहुत मददगार होगा। इसकी कीमत 1.11 लाख रुपये से लेकर 1.14 लाख रुपये के बीच है।


2. Yamaha FZ 15:

यामहा की एफजी 15 सीरीज सेग्मेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक रही है। कंपनी ने बीते मार्च महीने में इसके कुल 23,016 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 39% ज्यादा है। पिछले साल के मार्च महीने में इस बाइक के महज 16,563 यूनिट्स की ही बिक्री की गई थी।

इस बाइक में कंपनी ने 149 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 12.4 PS की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। एफजेडएस एफआई में अब यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, जबकि ग्राहक इसे बेस मॉडल में 3,000 रुपये के प्रीमियम पर चुन सकते हैं। ऐप में ई-लॉक और हैजर्ड लैंप फंक्शन के साथ-साथ राइड टेलीमेट्री जैसे एवरेज स्पीड, बैटरी वोल्टेज जैसे सुरक्षा फीचर मिलते हैं। इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से 1.20 लाख रुपये के बीच है।


3. Bajaj Pulsar 150:

बजाज ऑटो की पल्सर 150 बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर रही है, हालांकि कंपनी लंबेब समय से इस बाइक सीरीज की बिक्री कर रही है। बीते मार्च महीने में इसके कुल 18,044 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले इसकी बिक्री में 39% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के मार्च महीने में कंपनी ने इस बाइक के कुल 29,556 यूनिट्स की बिक्री की थी।

बाइक की बात करें तो इसमें कंपनी ने 149.5cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस है। ये इंजन 14PS की पावर और 13.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका कुल वजन 148 किलोग्राम है। इसमें पारंपरिक हलोजन हेडलाइट यूनिट के चारों ओर एक ही फेयरिंग काउल दिया गया है, इसके अलावा आपको इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इसकी कीमत 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.12 लाख रुपये के बीच है।

Story Loader