
देश की प्रमुख टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor ) ने आज भारत में SMARTXONNECT के साथ अपने पॉपुलर स्कूटर Jupiter ZX को लॉन्च कर दिया है। Jupiter, देश में सबसे पसंदीदा स्कूटरों में से एक रहा है और लगातार इसके ग्राहकों की संख्या बढती जा रही है, इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Honda Activa से है। आइये जानते हैं नए Jupiter ZX में मिलने वाले फीचर्सऔर इसकी कीमत के बारे में।
कीमत की बात करें तो TVS Jupiter ZX SMARTXONNECT की एक्स-शो रूम कीमत 80,973 रुपये रखी है, यह स्कूटर दो नए कलर्स में उपलब्ध है जिसमें Matte Black और Copper Bronze शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को सबसे पहले 110cc स्कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter Grande एडिशन के साथ पेश किया गया था।
अब, SMARTXONNECTTM फीचर को नए टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट में पेश किया जा रहा है, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट, SMS/कॉल अलर्ट जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। SMARTXONNECTTM को TVS कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा गया है जोकि Android और iOS दोनों को सपोर्ट करता है।
इंजन और फीचर्स
TVS Jupiter ZX SMARTXONNECTTM में स्टार्टर जनरेटर सिस्टम और एक एलईडी हेडलैंप, एक 2-लीटर ग्लोवबॉक्स मोबाइल चार्जर, 21-लीटर स्टोरेज और फ्रंट Disc ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 110cc इंजन का इंजन लगा है जोकि 7,500 आरपीएम पर 5.8 kW की अधिकतम पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। माइलेज के लिहाज से भी यह इंजन काफी किफायती है और इसकी परफॉरमेंस राइडर्स को निराश होने का मौका नहीं देती।
Updated on:
15 Mar 2022 06:45 pm
Published on:
15 Mar 2022 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
